सार

मणि रत्नम, विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 जब से रिलीज हुई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों में इस फिल्म की दीवानगी को देखते 4 तमिल फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) को जिस उम्मीद के साथ रिलीज किया गया था, वो उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन हुए है और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रखा है। रिपोर्ट्स की मानें ने तो फिल्म वर्ल्ड वाइल्ड 300 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म की दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म की पॉपुलैरिटी से दूसरी फिल्मों के मेकर्स काफी डरे हुए है और अपनी फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर रहे है। नई रिपोर्ट्स की मानें तो चार तमिल फिल्में जो इस सप्ताह रिलीज होने वाली थी, उन्हें पोन्नियिन सेलवन 1 प्रभाव के कारण पोस्टपोन करना पड़ा। ये फिल्में अरुण विजय की बॉर्डर, अरविंद स्वामी की सथुरंगवेट्टई 2, सुंदर सी की कॉफी विद कधल और शिवा की कसेथान कदवुलाडा है। इनमें से दो फिल्में लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही है।


पोन्नियन सेल्वन 1 का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
पोन्नियन सेल्वन 1 ने अपनी रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कब्जा जमा रखा है। इतना ही नहीं इस फिल्म के प्रति लोगों को दीवानगी को देखते हुए स्क्रीन तक बढ़ा दी गई है। हालात, ऐसे है कि कोई भी नई तमिल की रिलीज के लिए स्क्रीन मिलना मुश्किल हो रहा है। और यहीं वजह है कि इस हफ्ते 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली 4 तमिल फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, अभी इन फिल्मों की नई रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। आपको बता दें कि मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 को 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 


67 साल पुराने नॉवल पर बेस्ड है पोन्नियन सेल्वन 1
पोन्नियन सेल्वन 1 मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसपर वे सालों से काम कर रहे थे। बता दें कि ये फिल्म 67 साल पहले लिखी किताब पर बेस्ड है। इस किताब का नाम भी पोन्नियन सेल्वन ही है। इस फिल्म में जयम रवि, चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, सरथकुमार, जयराम, प्रकाश राज और ऐश्वर्या लक्ष्मी लीड रोल में है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

 

ये भी पढ़ें

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

पत्नी को अकेला छोड़ ऋचा-अली के रिसेप्शन में पहुंचे विक्की कौशल, ऋतिक रोशन ने GF संग दिए पोज, PHOTOS

सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

ऋतिक रोशन की इन 6 फिल्मों के आगे ढेर Vikram Vedha, नहीं तोड़ पाई BOX OFFICE पर बना ये रिकॉर्ड