सार
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी उनकी एक्ट्रेस पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इस फोटो में उनके पति बेटी सितारा और बेटे गौतम के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, महेश बाबू ने लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से शेव नहीं किया था और अचानक पापा को क्लीन शेव देख बच्चे खुशी से झूम उठे।
मुंबई/हैदराबाद. कोरोना की वजह से भारत में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी उनकी एक्ट्रेस पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इस फोटो में उनके पति बेटी सितारा और बेटे गौतम के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, महेश बाबू ने लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से शेव नहीं किया था और अचानक पापा को क्लीन शेव देख बच्चे खुशी से झूम उठे।
स्विमिंग पूल में मस्ती
नम्रता ने एक फोटो और शेयर की जिसमें महेश अपनी बेटी के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Getting ready for a lap !! My water babies 💕💕💕#lockdown #stayhome.
पिता की वजह से दूर रहे फिल्मों से
महेश साउथ फिल्मों के फेमस एक्टर कृष्णा के बेटे हैं। आज महेश बाबू सुपरस्टार हैं लेकिन एक वक्त था जब अपने पिता की वजह से करीब 9 साल तक वह फिल्मों से दूर रहे थे। वैसे महेश बाबू उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं।
3 साल छोटे महेश बाबू से की शादी
बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया। 2000 में तेलुगु फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं। अगस्त, 2006 में उनके बेटे गौतम का जन्म हुआ। नम्रता की बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ।