सार
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने जीत हासिल कर दुनिया पर अपनी धाक जाम ली है। राजामौली की इस फिल्म के गाने में राम चरण-जूनियर एनटीआर में शानदार डांस मूव्स दिखाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) में साउथ फिल्मों के सुपर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के साथ दुनियाभर में इस गाने की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस गाने को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। फैन्स गाने पर अपना प्यार लुटा रहे है। आपको बता दें कि 2022 में मार्च में रिलीज हुए फिल्म आरआरआर का यह गाना तभी से हिट है जब से फिल्म आई। दरअसल, इस गाने में (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने ऐसा डांस किया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। गाने में उनके द्वारा किए गए जबरदस्त डांस मूव्स वाकई देखने लायक है। इस गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है।
नाटू नाटू की जीत पर क्रेजी हुए फैन्स
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि गाने नाटू नाटू ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है। कहा जाता है कि सिनेमाघरों में लोग मुश्किल से खुद को इस गाने पर नाचने से रोक पाए जब यह स्क्रीन पर चला था। अब, इस गाने की जीत के बाद, लोग इस बड़ी उपलब्धि बता रहे है और फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू के लिए जश्न मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वेल डिजर्विंग अवॉर्ड... दुनियाभर के मंच पर भारतीय सिनेमा ने इतिहास रच दिया। एक अन्य ने लिखा- यह फिल्म मेरे लिए बहुत खुशी लेकर आई, बहुत खुश हूं कि वो जीत गए। एक ने लिखा- टेलर स्विफ्ट और रिहाना को हराकर जीत हासिल की, बधाई। एक अन्य ने लिखा- सुपर अचीवमेंट के लिए बधाई, आप सबपर गर्व है, ऐसे की आगे बढ़े। एक ने भावुक होकर लिखा- एक इंडियन के तौर यह हमारे लिए बहुत ही इमोशनल मूमेंट है।
इन्हें मात देकर हासिल की जीत
आरआरआर के गाने नाटू नाटू में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने जिस तरह से डांस किया है, उनसे सभी को हिला दिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगिरी में टॉप गन से लेडी गागा का होल्ड माई हैंड मैवरिक गाना, टेलर स्विफ्ट का कैरोलिना, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से सियाओ पापा, ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप रिहाना का भी था। लेकिन आरआरआर के गाने ने बाजी मार ली।
RRR ने दुनियाभर में कमाए 1100 करोड़
आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म आरआरआर ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। फिल्म ने साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर ने करीब 1100 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म राजामौली ने करीब 550 करोड़ के बजट में तैयार किया था।
ये भी पढ़ें
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू