सार

ऋषभ शेट्टी की लिखी और उन्हीं के निर्देशन में बनी 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही लूट रही है। तकरीबन 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में भी लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) को इसकी रिलीज के बाद ही दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां तक कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज भी इसकी तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी हाल ही में यह फिल्म देखी और उनकी मानें तो इसे देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए। रजनीकांत ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का रिव्यू किया है।

यह भी पढ़ें : 16 करोड़ में बनी 'कांतारा' ने रचा नया इतिहास, अब इस मामले में 'KGF Chapter 2' को भी छोड़ दिया पीछे

निर्माता-निर्देशक की तारीफ़ की

71 साल के रजनीकांत ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "अनजान जाने-पहचाने के मुकाबले अधिक मायने रखता है। होम्ब्ले फिल्म के अलावा कोई भी इसे सिनेमा में बेहतर तरीके से नहीं कह सकता था। कांतारा मूवी, तुमने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर  ऋषभ शेट्टी आपको सलाम है। भारतीय सिनेमा की इस मास्टरपीस की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स को बधाई।"

ऋषभ ने रजनी को दिया यह जवाब

ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, "डियर रजनीकांत सर। आप भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और मैं बचपन से ही आपका फैन हूं। आपकी सराहना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। आपने मुझे और लोकल स्टोरीज करने के लिए और दुनिया भर के दर्शकों को प्रेरित किया है।"

ऋषभ शेट्टी ने लिखी है कहानी

'कांतारा' की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है, वे ही इसके डायरेक्टर हैं और लीड हीरो के तौर पर भी वे ही फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्माण 'KGF' जैसी सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी दे चुके विजय किर्गंदुर ने होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले किया है। इसका बजट लगभग 16 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।  फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी के अलावा इसमें सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी, शाहिल गुरु, प्रकाश तुमिनादऔर नवीन डी. पाटिल समेत कन्नड़ फिल्मों के कई जाने-पहचाने एक्टर्स की अहम भूमिका है। 

बॉक्स ऑफिस पर आंधी सी चल रही

बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' आंधी की तरह चल रही है। ना केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी इसकी कमाई जबर्दस्त हो रही है। एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने  वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 232  करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से लगभग 217 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन भारत से आया है, जबकि 15 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म ने विदेश से की है।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म

कर्नाटक में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया है। जी हां, यहां इस मामले में इसने 'KGF' फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जहां राज्य में 'KGF 1' के 72 लाख और 'KGF 2' के 75 लाख टिकट बिके थे, वहीं, 24 अक्टूबर तक 'कांतारा' के 77 लाख टिकट की बिक्री हो चुकी है।

और पढ़ें...

श्रीदेवी ने कर दिया था बोनी कपूर को उनके सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर, बेटी जान्हवी ने किया खुलासा

SHOCKING: 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को एक्स-बॉयफ्रेंड ने दी थी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी

राधिका आप्टे ने ठुकराए सेक्स कॉमेडी फिल्मों के ऑफर, खुद बताया आखिर क्यों लिया यह फैसला?

प्रियंका चोपड़ा ने पति और 10 महीने की बेटी संग मनाई दिवाली, VIRAL तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!