सार

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR जब से रिलीज हुई है तभी से सिनेमाघरों में हंगामा कर रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का हिंदी वर्जन 200 करोड़ रुपए पार करने की कगार पर है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR जब से रिलीज हुई है तभी से सिनेमाघरों में हंगामा कर रखा है। इतना ही नहीं अपने साथ और आसपास रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन पर भी RRR ने काफी असर डाला है। खबर ही में रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म के कलेक्शन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। सामने आी रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का हिंदी वर्जन 200 करोड़ रुपए पार करने की कगार पर है। बता दें कि 25 मार्च को रिलीज होने के एक हफ्ते से अधिक समय के बाद भी राजामौली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए बैठी है। ये फिल्म कोरोना महामारी के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे शानदार और धमाकेदार फिल्म बनकर उभरी है। फिल्म ने सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी और द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन पर भी असर डाला है।


जूनियर एनटीआर-रामचरण ने मचाया हंगामा
फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण ने अपनी परफॉर्मेंस से जबरदस्त हंगामा मचाकर रखा है। दोनों के किरदारों के साथ ही अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। ये फिल्म तेलुगु स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित है। फिल्म में राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन खास किरदार निभाते नजर आए हैं। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से बहुत फायदा है और दर्शक सिनेमाघरों की ओर दौड़े चले आए। फिल्म ने दूसरे सप्ताह भी जोरदार कमाई। शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। 


RRR के लिए हिंदी वर्जन ने कमाए इतने
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि RRR के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 164 करोड़ रुपए की कमाई की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- #आरआरआर फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, जबकि इसके बाद दो नई फिल्म अटैक और मोरबियस भी रिलीज हुई है। फिल्म ने 164 करोड़ हिंदी बेल्ट में कमा लिए है और जल्द ही ये 200 करोड़ रुपए पार कर जाएगी। फिल्म को टोटल कमाई की बात करें तो इसने करीब 750.89 करोड़ कमा लिए है। 


-आपको बता दें RRR से आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालांकि, फिल्म में दोनों में दोनों का रोल काफी छोटा है लेकिन असरदार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को फिल्म 20 के रोल के लिए 9 करोड़ रुपए फीस दी गई है। वहीं, अजय देवगन ने फिल्म की हफ्ताभर शूटिंग की थी और इसके लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

 

ये भी पढ़ें
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप