सार
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 50 भाषाओं में डब करने का प्लान है, जो अपने आप में एक हिस्ट्री होगी।
मुंबई. इन दिनों साउथ की फिल्में हिंदी बेल्ट में धमाल मचा रही है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा (Pushpa) के बाद राम चरण (Ram Cahran) और जूनियर एनटीआर (Juinor NTR) की फिल्म RRR ने तो हंगामा ही मचा दिया। और अब सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इन सभी फिल्मों के साउथ के साथ नार्थ में भी जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ 2 ने तो हिंदी बेल्ट में महज दो दिन 100 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है, जिससे बॉलीवुड हिल गया है। इसी बीच एसएस राजामौली की फिल्म RRR को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि 25 मार्च को रिलीद हुई इस फिल्म देश-दुनिया में दर्शकों के दिलों में दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है।
50 भाषाओं में डब होगी RRR
सामने आ रही खबरों की मानें तो RRR ने हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाड़ा ने फिल्म को लेकर कुछ खास खुलासा किया है। गाड़ा ने बताया कि RRR ने इतिहास रच दिया है। और इसी बात को देखते हुए फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए है। वहीं 4 साउथ भाषाओं के फिल्म के राइट्स जी5 को दे दिए गए है। वहीं, हिंदी के सेटेलाइट राइट्स जी सिनेमा दिए है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड हंगामा को बताया कि इस फिल्म वे हिस्ट्री क्रिएट की है अब इसे 50 दूसरी भाषाओं में भी डब किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये ऐसी पहली इंडियन मूवी है, जिसे 50 भाषाओं में डब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डबिंग के बाद इसे अलग-अलग सेटेलाइट और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।
तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों पर बेस्ट है RRR
आपको बता दें कि डायरेक्ट एसएस राजामौली की फिल्म RRR तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। बता दें कि इस फिल्म ने आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। ऐसा माना जा रहा है कि राजामौली इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। जानकारी की मानें तो पहले वे महेश बाबू के साथ एक फिल्म बनाएंगे उसके बाद RRR के दूसरे पार्ट पर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें
RRR तोड़ने वाला है द कश्मीर फाइल्स का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ से बस इतने कदम है दूर