सार

इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर आमजन से लेकर सेलेब्स तक डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी अल्लू अरहा भी इस गाने की दीवानी हो गई है। 

मुंबई. इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, इस गाने के बोल बंगाली में है और ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी ये हर किसी के जहन में बस गया है। ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) ने गाया है। इस गाने पर आमजन से लेकर सेलेब्स तक डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन  (Allu Arjun) की 5 साल की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) भी इस गाने की दीवानी हो गई है। अल्लू के कच्चा बादाम पर डांस करते बेटी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अरहा अपने शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। अल्लू ने वीडियो शेयर कर लिखा- माय लिटिल बादाम। आपको बता दें कि फैन्स द्वारा अरहा का डांस खूब पसंद किया जा रहा है। अबी तक उनके डांस पर करीब 30 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।


फिल्मों में डेब्यू कर रही अरहा
आपको जानकर हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन की बेटी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अरहा तेलुगू फिल्म शकुंतलम से डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल प्ले कर रही है। वहीं, अरहा फिल्म में प्रिंसेस भारत का किरदार निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरहा ने हाल ही में अपने हिस्से की शूटिंग खत्म की है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की है। बता दें कि अल्लू ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी, जो काफी सफल रही। 2016 में अल्लू अर्जुन एक मात्र ऐसे साउथ सुपरस्टार रहे, जिन्हें लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा ने बॉक्सऑफिस पर जमकर धमाका किया। 

View post on Instagram
 


कौन है कच्चा बादाम गाना बनाने वाला
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को किसी फेमस सिंगर या कम्पोजर ने तैयार नहीं किया है बल्कि ये गाना एक आम इंसान ने बनाया है, जिसका नाम भुबन बादायकर है। बता दें कि भुबन पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव का रहने वाला है। और अपना पेट पालने के लिए सड़कों पर मूंगफली बेचने का काम करता है। रोजी-रोटी कमाने के लिए  भुबन अपनी साइकिल पर झोला टांगकर बेहद सुरीली आवाज में कच्चा बादाम.. गाना गाता है। और ये गाना भी खुद उन्होंने ही तैयार किया है। 


- कच्चा बादाम.. गाना गाकर पॉपुलर भुबन ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर लोगों का आकर्षित करने के लिए 10 साल पहले ये गाना बनाया था। वो चाहते हैं सरकार उनके परिवार को आर्थिक मदद दे, जिससे उनका गुजारा हो सके। आपको बता दें कि उनका गाना वायरल होने के बाद अब भुबन की आमदानी भी बढ़ गई है। लोग उनका गाना मजे से सुनते है और उनसे मूंगफली भी खरीदते हैं। अब तो चुनावी सीजन में उन्हें कैंपेन का भी हिस्सा बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल