सार
देश-दुनिया में धूम मचाने वाली एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे है। बता दें कि इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल आई एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म को विदेशों में भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया और ये ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई है। बॉलीवुड हंगामा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 274.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 1200 करोड़ रुपए का कमाई की। इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म के सीक्वल भी बनाया जाएगा और राजामौली के पिता ने विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) ने इसकी कहानी पर भी काम शुरू कर दिया है।
नहीं थी RRR के सीक्वल की प्लानिंग- राजामौली
राजामौली ने वैराइटी को दिए इंटरव्यू में बताया- वैसे तो सीक्वल की प्लानिंग नहीं थी लेकिन भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरआरआर की भारी सफलता ने इसे संभव बना दिया है। उन्होंने बताया- जब हम इसे बना रहे थे, तो हमें सीक्वल के बारे में कोई आइडिया नहीं था। "इसकी शुरुआती सफलता के साथ हुई, हमने चर्चा की और कुछ अच्छे आइडियाज को सामने रखा, लेकिन हमें नहीं लगा कि कोई भी आइडिया बेहतर था, जिस पर काम किया जाए। इसलिए हमने इसे छोड़ दिया। फिर अंतर्राष्ट्रीय सफलता के बाद जब फिर से सीक्वल की बात उठी तो मेरे चचेरे भाई एमएम कीरावनी, जो मेरी कोर टीम का भी हिस्सा हैं, ने एक आइडिया दिया, जो हमें ऐसा लगा कि हे भगवान, यह एक अच्छा है। इसी के बाद हमने सीक्वल की सोची।
- राजामौली ने कहा कि उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद, जिन्होंने हमेशा उनके लिए स्क्रिप्ट लिखी है, प्रेजेंट में आरआरआर सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। वह कहानी पर गंभीरता से काम कर रहा है। एक बार यह स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद हम देखेंगे कि इसे कैसे बनाया जाए, इसे कब बनाया जाए और इसे स्क्रीन पर कैसे लाया जाए।
- इस बीच ऑस्कर 2023 के लिए 15 कैटिगिरी में आरआरआर के नॉमिनेशन सब्मिट किए गए हैं। इनमें बेस्ट मोशन पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर (एसएसराजामौली), बेस्ट एक्टर राम चरण- जूनियर एनटीआर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग (श्रीकर प्रसाद), बेस्ट साउंड, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स शामिल हैं।
FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP
FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल
KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900 Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा