सार
पिछले कुछ दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। जानेमाने तमिल डायरेक्टर एम त्यागराजन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे चेन्नई में एवीएम स्टूडियो के पास सड़क किनारे मृत पाए गए थे।
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में फिल्म बाहुबली (Baahubali) में कटप्पा की किरदार निभाने वाले सत्यराज (Sathyaraj) की छोटी बहन कल्पना मनराडियार (Kalpana Mandradiar) का निधन हो गया था। वहीं, लंबे समय से बीमार चल रहे दिग्गज कन्नड़ एक्टर एस शिवराम (S Shivaram) ने भी इस दुनिया को अलविदा कहा। अब खबर है कि जानेमाने तमिल डायरेक्टर एम त्यागराजन का (M Thiyagarajan) भी निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे चेन्नई में एवीएम स्टूडियो के पास सड़क किनारे मृत पाए गए थे। उन्होंने विजयकांत अभिनीत मानागरा कावल (Mangara Kaaval) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया था, जो एवीएम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 150 वीं फिल्म थी। उनके निधन की खबर सुनते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ऐसे चमकी थी किस्मत
एम त्यागराजन अरुप्पुकोट्टई के रहने वाले थे। वे अड्यार फिल्म इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र भी थे। बतौर फिल्ममेकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोंनू पारका परेन से की थी। उन्होंने वेट्री मेल वेट्री का भी निर्देशन किया, जबकि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। हालांकि, जब एम त्यागराजन को सुपरहिट फिल्म मनगर कवल का निर्देशन करने का मौका मिला तो रातोंरात उनकी किस्मत चमक गई। हालांकि, एक सुपरहिट फिल्म देने के बावजूद कई दिग्गजों का कहना है कि उन्हें उस तरह से काम करने का मौका नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था। वे काफी निराश रहते थे।
- उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी कई खबरें चर्चा में रहती है। खबरों की मानें तो उनका अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा होता रहता था। यही वजह है कि वे अपने परिवार से अलग हो गए और पिछले 15 सालों से अकेले जीवन जी रहे थे। वे काफी गरीबी के दौर से गुजर रहे थे। एक वक्त का खाना भी बढ़ी मुश्किल से जुटा पाते थे।
- बता दें कि हाल ही में लंबे समय से बीमार चल रहे दिग्गज कन्नड़ एक्टर एस शिवराम (S Shivaram) का बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया था। वे 83 साल के थे। शिवराम ने छह दशक से भी ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। शिवराम, शिवरमन्ना के नाम से फेमस थे। फिल्मों के निर्देशन के अलावा उन्होंने एक्टर से लेकर सह कलाकार के रूप में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965 में बेरथा जीवा फिल्म से की थी लेकिन दुड्डे दोडप्पा और लगना पत्रिके से उन्हें पॉपुरैलिटी मिली।
ये भी पढ़ें -
Allu Arjun की फिल्म Pushpa ने इस मामले में इन सुपरस्टार्स की फिल्म को चटाई धूल, बना डाला ये रिकॉर्ड
Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी
Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर