सार
टीम इंडिया ने भारत को उत्सव मनाने का मौका दे दिया है। टी 20 विश्वकप जीतने के साथ हर तरफ से उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।उद्योगपति आनंद महिंद्रा और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी टीम इंडिया को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए खुशी जताई है।
क्रिकेट। टी20 विश्वकप विजेता बनने के साथ पूरे देश में भारत वासी जश्न मना रहे हैं। भारत की 140 करोड़ जनता जश्न के माहौल में डूबी है। पूरे देश से टीम इंडिया के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं। भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरोज को सभी ट्वीट कर सलाम कर रहे हैं। ऐसे में देश की तमाम बड़ी हस्तियां भी इनमें पीछे नहीं हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्र, और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई समेत अन्य कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है।
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट कर दी शुभकामनाएं
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टीम इंडिया टी 20 विश्वकप की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने चैट जीपीटी से टीम इंडिया का एक सुपरहीरो वाला ग्राफिक बनाकर देने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा क्योंकि वे शुरू से अंत तक सुपरकूल थे। भारत के लिए इस फाइनल का सबसे बड़ा उपहार यह था कि यह मैच आसान नहीं था। यह लगभग उनकी पकड़ से बाहर निकल गया था, लेकिन उनके मन ने कभी भी मैच नहीं हारा। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह याद रखना होगा कि सुपरहीरो बनना जीतने के दृढ़ संकल्प और कभी हार न मानने वाले रवैये के बिना कभी नहीं आता। जय हो!
सुंदर पिचाई ने किया ये पोस्ट
गूगल के सीईओ ने कहा कि क्या मैच था वह, सांसें रोक देने वाला मैच था। वह सब था कुछ जो खेल को अविश्वसनीय बनाता है। टीम इंडिया को ढेर सारी बधाई। साउथ अफ्रीका का खेल भी अद्भुत था।
नडेला ने दी मेन इन ब्लू को बधाई
माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ नडेला मेन इन ब्लू को बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट कर कहा "क्या फाइनल है। बधाई हो भारत ने गजब का मैच खेला। यह सुपर वर्ल्ड कप रहा। हमें वेस्ट इंडीज और यूएसए में और अधिक क्रिकेट खेलने दीजिए।