सार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को और रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने बड़ी तैयारी की है। मैच से पहले बॉलीवुड सितारों की महफिल सजी।

 

IND vs PAK ODI WC 2023. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है लेकिन स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ चुकी है। क्योंकि भारत-पाक मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सिंगर अपनी परफार्मेंस दी है। सितारों की धुनों पर फैंस बेहद डांस करते रहे लेकिन फैंस इसे घर बैठे नहीं देख पाएं। क्योंकि इसकी लाइट स्ट्रीमिंग नहीं की गई।

कौन-कौन रहे स्टार परफार्मर

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान का कार्यक्रम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच हाइ वोल्टेज मैच से ठीक पहले बॉलीवुड के ये दिग्गज अपनी परफार्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह कार्यक्रम टॉस से पहले तक जारी रहा। इस दौरान कई फेमस गानों से पूरा स्टेडियम गूंजता रहा। बीसीसीआई यह कार्यक्रम उद्घाटन मैच वाले दिन कराना चाहता था लेकिन इसे टाल दिया गया, जो भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले कराया जा रहा है।

 

 

आईपीएल में भी हो चुका है ऐसा कार्यक्रम

आईपीएल 2023 के उद्घाटन के दौरान भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसी तरह का कार्यक्रम बीसीसीआई ने आयोजित कराया था। तब अरिजीत सिंह का कार्यक्रम काफी फेमस हुआ था। उस परफार्मेंस के दौरान सिंगर अरिजीत सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पैर भी छुआ था और वह वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

कई वीवीआईपी पहुंचे अहमदाबाद

भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच देखने के लिए कई वीवीआईपी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह सहित फिल्मी दुनिया के कई सितारे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वहीं बीसीसीआई ने करीब 14000 टिकट फिर से जारी किए हैं, ताकि जो फैंस मैच देखने के लिए पहुंचे उन्हें निराश न होना पड़े।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs PAK LIVE: भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड, 2 बजे मैच