सार

एशिया कप 2023 फाइनल से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के स्टार स्पिनर फाइनल मैच के लिए अनफिट हो गए हैं। इस स्पिनर ने एशिया कप में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है।

 

IND vs SL Asia Cup 2023 Final. एशिया कप 2023 फाइनल से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इनके सबसे खास स्पिनर रूल्ड आउट हो गए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्पिनर महेश तीक्षाना फाइनल नहीं खेल पाएंगे। वे एशिया कप 2023 में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से महेश तीक्षणा रूल्ड आउट हो चुके हैं। हालांकि श्रीलंका में वेललेज जैसे प्रतिभाशाली स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।

महीश तीक्षणा इस वजह से रूल्ड आउट

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए महेश तीक्षणा को हैम स्ट्रिंग की समस्या आई थी। स्कैन के बाद अब कंफर्म हो गया है कि उनके मसल्स में इंजरी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ हैम स्ट्रिंग समस्या से जूझने वाले महेश तीक्षणा फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। 5 मैचों में तीक्षणा ने कुल 8 विकेट चटकाए हैं। जबकि उनका बेस्ट फीगर 69 रन देकर 3 विकेट का रहा है। वे बल्ले के साथ भी यूजफुल पारियां खेलते हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में 32 रन बनाए हैं जिसमें हाइएस्ट स्कोर 28 रनों का रहा है।

 

 

तीक्षणा की जगह सहन अराचिगे को मौका

श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्टर्स ने महेश तीक्षणा की जगह पर एशिया कप टीम में सहन अराचिगे को मौका दिया है। सहन टॉप ऑर्डर बैट्समैन होने के साथ ही राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर भी हैं। सहन अभी तक सिर्फ 1 मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने 1 विकेट लेने के साथ ही 57 रन बनाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर 2023 यानि रविवार को दोपहर 3 बजे शेड्यूल है। एक तरफ भारत एशिया कप का 8वां खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगा। वहीं, श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन है और वह ट्रॉफी अपने पास ही रखने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: विराट ने ऐसा क्या किया कि ग्राउंडसमैन हुए हैरान? वायरल हो गया यह वीडियो