Hardik Pandya Watch Price: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अपने वॉच कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में हार्दिक एक ब्रांड न्यू रिचर्ड मिल वॉच पहने नजर आए, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Hardik Pandya In IND vs UAE Match: एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या ने ब्लॉन्ड हेयर कलर करवा कर फैंस को हैरान कर दिया था। इसके बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान वो एशिया कप की प्राइस मनी से 7 गुना ज्यादा महंगी घड़ी पहने नजर आए और अब तो उन्होंने एशिया कप के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ मैच के दौरान एक और ब्रांड न्यू घड़ी पहन कर फैंस को हैरान कर दिया। इस घड़ी की कीमत इतनी है जितने में एक सी फेसिंग बंगला तक आ जाए, आइए आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या की ये ब्रांड न्यू घड़ी, इसकी कीमत और खासियत...

भारत बनाम यूएई मुकाबले में हार्दिक ने पहनी 3.9 करोड़ की घड़ी

10 सितंबर को भारत और यूएई के बीच खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। इस दौरान गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 10 रन दिए, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो चमचमाती घड़ी पहनी थी वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वो लाल और सफेद रंग की घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। ये घड़ी रिचर्ड मिल का स्पेशल एडिशन है। सोशल मीडिया पर हार्दिक का वीडियो और उनकी घड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।

View post on Instagram

और पढे़ं- हर मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, देखें साल दर साल कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत

हार्दिक पांड्या ने यूएई के खिलाफ मैच में रिचर्ड मिल की RM 67-02 Charles Leclerc Monaco Edition घड़ी पहनी हुई है। ये घड़ी Formula-1 ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्स के साथ मिलकर रिचर्ड मिल ने लॉन्च की थी। ब्लैक कलर के डायल वाली इस घड़ी में व्हाइट कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। जिसका बेल्ट रेड कलर का है। इस घड़ी की कीमत 449999 अमेरिकी डॉलर है। इंडियन करेंसी में इस घड़ी की कीमत 3.95 करोड़ के आसपास है। हालांकि, ये हार्दिक की सबसे महंगी घड़ी नहीं है। इससे पहले एशिया कप के प्रैक्टिस मैच में वो 18 करोड़ की रिचेड मिल की घड़ी पहने नजर आए थे। हार्दिक को लग्जरी वॉचेस का बहुत शौक है। वो हर मैच में नई घड़ी पहने नजर आते हैं। अब देखना ये होगा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो कौन सी ब्रांड न्यू घड़ी पहनते है।

ये भी पढे़ं- ब्लॉन्ड हेयर, कूल स्वैग: एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया विदेशी लुक

इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने 13.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने केवल 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर 9 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को है।