सार

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम जश्न में डूबी रही। जीत के जश्न में मिशेल मार्श की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखे दिख रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद मिशेल मार्श की काफी आलोचना की जा रही है। 

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में डूबे हुए हैं। वे पार्टियां कर रहे हैं, जश्न मना रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक खिलाड़ी का फोटो वायरल हो गई है जिससे वह सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। तस्वीर में उन्हें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखे देखा जा सकता है। ऐसे में यूजर्स और क्रिकेट प्रेमियों का कहाना है कि मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपमान किया है। 

जश्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
बीते 19 नवंबर को भारत के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ 6ठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इसी खुशी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श की एक फोटो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। 

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखा
मिशेल मार्श की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई है जिसमें वह वर्ल़्ड कप की ट्रॉफी पर अपने पैर रखे हुए हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों ने इसे ट्रॉफी का अपमान करना बताते हुए मिशेल मार्श की आलोचना की है। इस पिक्चर से नाराज कई यूजर्स ने तो खिलाड़ी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात भी कही है। वहीं कुछ यूजर्स ने मार्श का बचाव करते हुए कई फुटबॉल प्रेमियों की भी ऐसी ही फोटो डाली है। 

 

 

पैट कमिंस ने जताई जीत पर खुशी
पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने के लिए कप्तानी करना अपने आप में काफी बड़ी बात है। फाइन में इंडिया को हराना जो कि लगातार सारे मुकाबले जीत रही थी टीम के सामने एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने ये कर दिखाया। इसलिए हम इस पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं।