Babar Azam Recent Form: पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत पड़ गया है और अब लीग में भी भारी बेइज्जती हो रही है। गेंदबाज उनके लिए काल बने हैं।
Babar Azam in BBL 2025-26: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) खेल रहे हैं। उन्हें सिडनी सिक्सर्स की टीम से खेलने का मौका मिला है। लेकिन, उनके लिए सामने वाले विपक्षी गेंदबाज लगातार काल बने हुए हैं। वह मैदान में तो बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकते हैं। ऐसे में अब पूरे विश्व क्रिकेट में उनकी बेइज्जती हो रही है। इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के लिए जलवा बिखरने वाले बाबर आज रनों के लिए भीख मांग रहे हैं। पाक की टी20i टीम से भी इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। कोई भी गेंदबाज इस बल्लेबाज को आउट कर देता है।
BBL में बाबर आजम का बल्ला फुस्स
सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग 2025-26 में बतौर ओपनर खेल रहे बाबर आजम का बल्ला फुस्स हो गया है। को मैदान पर बड़ी पारी खेलने के इरादे से आते हैं, लेकिन सस्ते में अपना विकेट गंवाकर वापस पवेलियन की ओर लौट जाते हैं। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 71 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 17.75 और स्ट्राइक रेट 110.94 है। इस आंकड़े के लिए कैसा लग रहा है, जैसे वह कोई इंटरनेशनल बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज बनकर बैटिंग कर रहे हैं। उनकी पिछली 4 BBL में पारियां 2,9,58 और 2 रन हैं।
एक मुकाबले में लगाया था अर्धशतक
हालांकि, बाबर आजम ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले में एक अर्धशतक जरूर लगाया था, लेकिन वो काफी स्लो गति से आई। उन्होंने उस पारी में 58 रन बनाए, जिसके लिए 42 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 निकले। स्ट्राइक रेट भी 138.10 का रहा। हालांकि, वो मैच सिडनी सिक्सर्स ने 47 रनों से अपने नाम किया। जोश फिलिप ने 57 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 96 रन बनाए थे। डेनियल ह्यूज ने भी 15 गेंदों पर 25 का योगदान दिया। वहीं, बाबर के रन बनाने की गति बेहद स्लो रही।
और पढ़ें- पूर्व पाक खिलाड़ी हैरानः 10 महीने से नहीं खेला एक भी वनडे, फिर भी नं. 1 पर बाबर
ट्राई सीरीज में भी नहीं चला था बल्ला
बाबर आजम का बल्ला पाकिस्तान में खेले गए ट्राई सीरीज में भी नहीं चला था। उन्होंने एक मुकाबले में सिर्फ 52 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली थी, जो जिंबॉब्वे जैसी टीम के खिलाफ आए थे। उस सीरीज में 5 इनिंग में 112.39 की स्ट्राइक रेट और 31.75 की औसत से 127 रन बनाए। इतना ही नहीं, 2 मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुला था। जिंबॉब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे। फाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों पर 37* बनाए थे। बड़ी टीमें आते ही, बाबर की हालत खराब हो जाती है।
और पढ़ें- ICC ने बाबर आजम को बनाया T20 World Cup 2021 टीम का कप्तान
