बांग्लादेश ने IPL पर बैन क्यों लगाया? अंदर की कहानी जानिए
Bangladesh IPL Ban: बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट और प्रमोशन पर रोक लगा दिया है। वजह बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बाहर किया जाना है। जानिए इसका क्या असर होगा...

बांग्लादेश ने IPL पर बैन लगाया
सोमवार, 5 जनवरी को जारी आधिकारिक आदेश में साफ कहा गया कि बांग्लादेश में IPL के सभी मैचों का प्रसारण तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा। IPL से जुड़ा हर तरह का प्रमोशन और इवेंट कवरेज भी रोका जाएगा। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।
मुस्तफिजुर को हटाने के बाद फैसला
बांग्लादेश सरकार ने इसे जनहित में लिया गया फैसला बताया है, जिसे हाई लेवल से मंजूरी मिली है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'मुस्तफिजुर को हटाने का फैसला बिना वजह का था। इससे बांग्लादेश के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। पूरे देश में नाराजगी और असंतोष फैल गया। इसी दबाव के चलते सरकार को IPL पर बैन जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।'
मुस्ताफिजुर को KKR से क्यों हटाया गया?
KKR से मुस्ताफिजुर रहमान को नए सीजन से पहले रिलीज किया गया। बांग्लादेशी अधिकारियों का दावा है कि यह फैसला BCCI के निर्देश पर लिया गया। माना जा रहा है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले के बाद लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम?
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने संकेत दिए कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup) खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। वहां की सरकार ने आईसीसी से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। BCB ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से भारत दौरे से इनकार किया। BCB निदेशक खालिद मशूद पायलट ने साफ शब्दों में कहा, 'अगर भारत हमारे एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकता, तो पूरी टीम की सुरक्षा की गारंटी कैसे देगा? इसी वजह से हमने भारत न जाने का फैसला किया है।'
ICC के पास क्या ऑप्शन है?
टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। अब सवाल यह है कि क्या ICC मैचों का वेन्यू बदलेगा? क्या भारत-बांग्लादेश के बीच कोई बीच का रास्ता निकलेगा? इस पूरे विवाद पर ICC की भूमिका अहम मानी जा रही है।

