BAN vs UAE: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस बार संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मेहदी हसन की टीम हार गई (BAN vs UAE 2025)।
BAN vs UAE: चाहे विश्व स्तर की कोई प्रतियोगिता हो या द्विपक्षीय सीरीज, भारत के खिलाफ खेलने से पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर खूब डींगें हाँकते हैं। यही हाल दूसरे टीमों के साथ भी होता है। लेकिन सिर्फ़ क्रिकेटर ही नहीं, बांग्लादेश के समर्थक और कुछ मीडिया वाले भी खूब मज़ाक उड़ाते हैं (ban vs uae 2025)।
अगर विरोधी टीम की बुराई करने की बजाय, वो समय अपने देश के क्रिकेट को बेहतर बनाने में लगाते, तो शायद ये दिन देखना नहीं पड़ता। पूरी दुनिया में बांग्लादेशी क्रिकेट का स्तर हंसी का पात्र बन गया है। इस बार उन्हें संयुक्त अरब अमीरात से हार मिली है (ban vs uae t20)।
अगले साल ही टी-20 क्रिकेट विश्व कप है
उससे पहले ये बांग्लादेश के लिए एक नई शर्मिंदगी है। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी-20 सीरीज में वो हार गए। बुधवार को आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 163 रन का पीछा करते हुए अमीरात जीत गया (bangladesh vs uae t20 2025)।
इसके साथ ही, पहली बार ICC से मान्यता प्राप्त किसी क्रिकेट खेलने वाले देश ने टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सीरीज जीत ली। सोच भी सकते हैं (ban vs uae series 2025 live)?
पहले टी-20 मैच में अमीरात 27 रन से हारा था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 200 से ज़्यादा रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की। फिर आखिरी मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी टीमों को टक्कर देने की क्षमता उनमें है, ये बात संयुक्त अरब अमीरात ने साबित कर दी।
गेंदबाज़ी में भी वो काफी मज़बूत हो गए हैं
आखिरी मैच में एक समय तो बांग्लादेश के 84 रन पर 8 विकेट गिर गए थे। उस समय ज़ाकेर अली ने 34 गेंदों में 41 रन बनाकर स्थिति संभाली। आखिरकार, 9 विकेट खोकर बांग्लादेश ने 162 रन बनाए।
लेकिन रन का पीछा करते हुए मोहम्मद जोहैब और अलीशान शराफू ने शानदार पारी खेली। जोहैब के आउट होने के बाद शराफू ने अकेले दम पर टीम को आगे बढ़ाया। वो 68 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन आखिर में आसिफ खान ने 26 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेली। और इसी वजह से अमीरात जीत गया।
ये जीत वाकई काफ़ी मायने रखती है। क्योंकि बांग्लादेश काफी समय से टी-20 क्रिकेट खेल रहा है। इसके अलावा, ICC टी-20 रैंकिंग के हिसाब से बांग्लादेश नौवें और संयुक्त अरब अमीरात 15वें स्थान पर है। आखिरकार, उसी बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में हराकर अमीरात ने साबित कर दिया कि बाघ की दहाड़ मैदान पर आकर फुस्स हो जाती है!