सार

India vs Ireland T20 series: बीसीसीआई ने अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे की घोषणा कर दी है। इसमें दोनों टीमों के बीच तीन t20 मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद भारतीय टीम अपने आगामी दौरों के लिए जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। 12 जुलाई से भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां पर उसे तीनों फॉर्मेट में मैच खेलने है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड का दौरा भी करेगी। मंगलवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी है। तीन मैच की ये सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच डबलिन के बाहरी इलाके मालाहाइड में खेली जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग...

12 महीने में दूसरी बार आयरलैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने आईसीसी के हवाले से एक बयान में कहा कि हम 12 महीने में दूसरी बार भारतीय टीम का आयरलैंड में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। बीसीसीआई को हमारा शुक्रिया, सबसे पहले भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड को लगातार शामिल करने के लिए और साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए एक अनुकूल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए।

भारत बनाम आयरलैंड टी-20 शेड्यूल और टाइमिंग (भारतीय समयानुसार)

18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत - पहला टी20 मैच (मालाहाइड, समय दोपहर 3 बजे)

20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत - दूसरा टी20 मैच (मालाहाइड, समय दोपहर 3 बजे)

23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत - तीसरा टी20 मैच (मालाहाइड, समय दोपहर 3 बजे)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने जीती थी सीरीज

बता दें कि पिछले साल भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था, जहां पर उसे दो टी-20 मैच खेलने थे। इसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई थी। जिसमें भारत ने दोनों मैच अपने नाम किए थे और और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में t20 सीरीज में मेजबान आयरलैंड को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार भी भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। इस साल उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

और पढ़ें- सोशल मीडिया पर एक्स्ट्रा हॉट हुए Hardik Pandya और Natasa stankovic, बस एक दूसरे को करने ही वाले थे लिप लॉक