BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों की फीस में भारी बढ़ोतरी की है। सीनियर महिला खिलाड़ियों की मैच फीस अब 50,000 रुपये प्रतिदिन होगी। जूनियर खिलाड़ियों की फीस भी बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है।

मुंबई: BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों की फीस में भारी बढ़ोतरी की है। बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की फीस में ढाई गुना की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह फैसला आज मुंबई में हुई BCCI की सालाना आम बैठक में लिया गया। पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों को एक दिन की मैच फीस 20,000 रुपये मिलती थी, जो अब 50,000 रुपये मिलेगी। प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने वाली रिज़र्व खिलाड़ियों की मैच फीस भी 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। BCCI ने यह फैसला महिला IPL और भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद देश में महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लिया है।

जूनियर खिलाड़ियों की फीस में भी इजाफा

सीनियर खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने के साथ-साथ BCCI ने जूनियर खिलाड़ियों की फीस में भी बढ़ोतरी की है। प्लेइंग इलेवन में खेलने वाली जूनियर खिलाड़ियों की मैच फीस अब 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, रिज़र्व खिलाड़ियों की फीस 5,000 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई है।

सीनियर खिलाड़ियों को टी20 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर 25,000 रुपये और रिज़र्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मैच फीस मिलेगी। जूनियर खिलाड़ियों को टी20 मैचों में प्लेइंग इलेवन में रहने पर 12,500 रुपये और रिज़र्व खिलाड़ियों को 6,250 रुपये मिलेंगे। इससे पहले 2021 में घरेलू महिला क्रिकेटरों की फीस बढ़ाई गई थी।