सार

BCCI new rules: ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली करारी हार के बाद अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के ऊपर पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। क्रिकेटरों के परिवार को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं।

 

BCCI new rules for Players: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के खराब प्रदर्शन के कारण अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। BGT ट्रॉफी 2024 -25 से जुड़े मीटिंग में बड़ा निर्णय लिया गया है। क्रिकेटर के फैमिली को लेकर कई तरह के नियम कानून बना दिए गए हैं। बनाए गए नए नियमों के अनुसार, टीम इंडिया का कोई भी टूर यदि 45 दिन से ज्यादा का होता है, तो खिलाड़ियों के परिवार को दो हफ्ते यानी सिर्फ 14 दिन ही साथ रहने की अनुमति होगी। इसके अलावा डेढ़ महीने से कम दिनों का दौरा होगा, तो यह दिन घटकर 7 हो जाएगा।

अब तक कई मौकों पर खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए उनकी साथ में मौजूद होती थीं। लेकिन, अब इसके ऊपर भी पाबंदी लगा दी गई है। बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अब टूर्नामेंट के दौरान किसी भी खिलाड़ी के साथ उनकी पत्नी नहीं रह सकती हैं। यह एक बहुत बड़ा बदलाव बदलाव माना जा रहा है। कई बार टूर्नामेंट के समय विराट-अनुष्का, रोहित-रितिका के साथ साथ दूसरे क्रिकेटर भी अपने पत्नी के साथ दिखाई देते थे, जिसपर अब अंकुश होगा।

अब अकेले ट्रैवल नहीं कर सकेंगे खिलाड़ी

इतना ही नहीं, खिलाड़ियों की ट्रैवलिंग को लेकर भी नए नियम जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार अब सभी खिलाड़ियों को एक साथ बस में जाने की अनुमति है। कोई भी प्लेयर अकेले यात्रा नहीं कर सकता है। टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स और टीम के बस में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें अब दूसरे होटल में शरण लेना होगा। यात्रा के समय यदि किसी क्रिकेटर का सामना 150 किलोग्राम से ज्यादा का होगा, तो उसका अतिरिक्त पैसा BCCI नहीं देगा।

टीम कॉम्बिनेशन के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के द्वारा हुई गलतियों को लेकर बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की थी। टीम के कॉम्बिनेशन के मामले में जल्दबाजी दिखाने वाले किसी भी प्रतिक्रिया से बचने का निर्णय लिया। इसके पीछे की मुख्य वजह ये भी है कि करीब 1 महीने बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भी होने जा रही है। इस स्थिति में किसी भी हड़बड़ी प्रतिक्रिया से टीम के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ पर भी दबाव पड़ सकता है।

264 का औसत, 5 शतक... करुण नायर की बल्लेबाजी का कहर, टीम इंडिया में होगी वापसी?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार

ऑस्ट्रेलिया के सामने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ दें, तो बाकी का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल , हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों ने कुछ खास नहीं किया। जिसके चलते टीम इंडिया को 3-1 से ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी। 5 मैचों में कोहली ने 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी 3 मैचों में 6.20 के औसत से 31 रन बनाए। लाल गेंद से लगातार भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।

खिलाड़ियों का गैर जिम्मेदाराना खेल टीम इंडिया को पड़ी भारी

मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया गैर जिम्मेदाराना शॉर्ट भी टीम पर भारी पड़ गया। विराट कोहली ऑफ स्टंप की की गेंद को लगातार छेड़ने के चक्कर में आउट हो रहे थे। वहीं, ऋषभ पंत जल्दबाजी में विकेट गंवा रहे थे। शुभमन गिल ने सिडनी में बेवजह शॉट खेल कर अपना विकेट फेंका। मोहम्मद सिराज कभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो कभी लय से बाहर दिख रहे थे। हर्षित राणा ने भी मौके को सही से नहीं बनाया और गति के चक्कर में अपना दुर्गति करवा लिया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की इन 4 रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएंगे बल्लेबाजों के पसीने