सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के पहले दोनों टेस्ट मैच भारत ने जीत लिए हैं। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैच अभी होने बाकी हैं लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई है।
Border-Gavaskar Trophy. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए बुरी खबर आई है। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और वे तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस को कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी होने लगी है। पूर्व क्रिकेटर ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें बतौर गेंदबाज रिटायर होने का मौका दे देना चाहिए।
स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान पूर्व कैप्टन स्टीव स्मिथ के हाथ होगी। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि चौथे टेस्ट मैच में कौन कप्तान रहेगा। कहा जा रहा है कि पैट कमिंस की मां बीमार हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा और वे तीसरे टेस्ट मैच तक भी वापस नहीं आ पाएंगे। तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर भी नहीं खेलेंगे और उनकी जगह कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया जा रहा है। जबकि पैट कमिंस की जगह पर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कम से कम 4-5 खिलाड़ी चेंज होंगे।
पैट कमिंस को कप्तानी से हटाने की मांग
पैट कमिंस की अगुवाई में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाए, इससे उनके करियर पर ही सवालिया निशान लग चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान हिली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पैट कमिंस को कप्तानी से हटा देना चाहिए और उनकी जगह पर नए कप्तान की नियुक्ति होनी चाहिए। हिली के अलावा कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटर्स भी भारत से मिली हार के लिए पैट कमिंस को दोषी ठहराया है। हिली ने तो यहां तक कहा कि पैट कमिंस को वे बतौर गेंदबाज ही रिटायर होते देखना चाहते हैं।
ट्रेविस हेड हो सकते हैं कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि टीम के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को टीम की कमान दे देनी चाहिए। इयान हिली ने कहा कि ट्रेविस हेड साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और उन्हें पूरा अनुभव है। साथ ही उनकी उम्र सिर्फ 21 साल है और वे लंबे समय तक टीम को सेवाएं दे सकते हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट कप्तान पर विचार किया जा रहा है लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें