सार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के पहले दोनों मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। इस जीत के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
Border-Gavaskar Trophy 2023. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है? जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, उससे यह लग रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को चारों टेस्ट मैच में हरा सकती है और आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच सकती है। ऐसा कैसे संभव है? आइए जानते हैं यह 4 तगड़े समीकरण...
क्या है WTC Final का पहला समीकरण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 66.67 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है। यदि भारत अगले दोनों मैच जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया के जीत का प्रतिशत कम हो जाएगा। तब टीम इंडिया नंबर वन पर पहुंच जाएगा। यानि अगले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम आसानी से WTC के फाइनल में पहुंच जाएगी।
क्या है WTC Final का दूसरा समीकरण
भारतीय टीम अगले दोनों टेस्ट मैच में से 1 मैच जीत जाती है और 1 मैच हारती है, तब भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। यदि 1 मैच जीतती है और दूसरा ड्रॉ भी हो जाता है, तब भी भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा।
क्या है WTC Final का तीसरा समीकरण
तीसरा समीकरण तगड़ा लेकिन इसके लिए भारतीय फैंस को यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम अगले दो टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाए। न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच भी दो टेस्ट होने हैं, जिसमें श्रीलंका हारती है तो भारतीय टीम को फायदा पहुंचेगा। तब अगले दोनों टेस्ट मैच भारत नहीं जीतता है तब भी फाइनल में पहुंच जाएगा।
क्या है WTC Final का चौथा समीकरण
चौथा समीकरण यह कि यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान होगा। इससे भारत को फायदा तो होगा ही श्रीलंकाई टीम को भी फायदा होगा। भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए अगले दो टेस्ट मैच में से कम से कम 1 जीतना ही होगा। वहीं श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले भी समीकरण बदलेंगे।
यह भी पढ़ें