सार

आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया है।

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा थ, लेकिन गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए।  वहीं अनुभव मनोहर ने 26 और राहुल तेवतिया ने 20 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन जुटाए। दिल्ली की ओर से अमन खान (51) ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, अक्षर पटेल ने 27 और रिपल पटेल ने 23 रन का योगदान दिया। हालांकि, दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फिलिप सॉल्ट पारी की पहली गेंद पर ही पेविलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने शॉर्ट कवर पर डेविड मिलर के हाथों कैच लपकवाया। इसके बाद राइली रूसो और डेविड वार्नर भी सस्ते में पैवेलियन वापस लौट गए।

अमन खान ने 50 रन बनाए

इसके बाद अमन खान ने पारी को संभाला और अर्द्धशतकीय पारी खेली। अमन खान ने 41 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 3 चौके औऱ 3 छक्के लगाए। उन्हें राशिद ने अभिनव के हाथों कैच कराया। 131 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी गुजरात टाइटंस की भी शुरूआत खराब रही। ऋद्धिमाना साह पहले ओवर में शून्य पर आउट हो गए। उन्हें खलील ने आखिरी गेंद पर विकेटकीपर साल्ट के हाथों लपकवाया। इसके बाद शुभमन गिल भी जल्दी आउट हो गए। 

राहुल तेवतिया ने जड़े 3 छक्के

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सब्स्टिट्यूट यश धुल को भी नॉर्खिया ने चलता कर दिया। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और पहले अनुभव मनोहर और फिर राहुल तेवतिया के साथ साझेदारी की और मैच को रोमांचक बना दिया। गुजरात को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 33 रन की जरूरत थी , तभी तेवतिया ने नोर्खिया के ओवर में 3 छक्के जड़ दिए और ओवर 21 रन ठोक डाले। 

ईशांत शर्मा ने डिफेंड किए 12 रन

इसके बाद गुजरात को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और बॉल अनुभवी ईशांत शर्मा के हाथ में थी । उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंद पर केवल तीन रन खर्च किए और अगली गेंद पर तेवतिया का पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने राशिद खान आए और टीम को 2 गेंदों में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी, लेकिन वह केवल तीन रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें- मैदान पर भिड़े विराट कोहली-गौतम गंभीर, खूब हुई कहासुनी, BCCI ने दोनों पर लगाया मैच फीस का 100% जुर्माना