सार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। केएल राहुल मैच की शुरुआत में ही चोटिल हो गए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। केएल राहुल मैच की शुरुआत में ही चोटिल हो गए। वह अपनी टीम (LSG) को जीत नहीं दिला पाए। मैच खत्म होने के बाद RCB की ओर से खेल रहे विराट कोहली और LSG के मेंटर गौतम गंभीर मैदान पर भिड़ गए। दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई। कई खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर दोनों को एक-दूसरे से दूर किया। BCCI ने दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है।
इससे पहले राहुल ने आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में एक चौका रोकने की कोशिश की थी। इसी दौरान उनके दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खींचाव आ गया। इसके चलते राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा। LSG जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो राहुल अंत में बल्लेबाजी करने आए। LSG के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और RCB को सिर्फ 126 रनों पर रोक दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी के बीच 62 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। LSG के गेंदबाज रवि बिश्नोई (2/21) और अमित मिश्रा (2/21) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।
LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही
127 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 4.1 ओवर में केवल 21 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए। राहुल की अनुपस्थिति में काइल मेयर्स और आयुष बडोनी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। क्रुणाल पांड्या ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर विराट कोहली के हाथों लपके जाने से पहले 11 गेंदों में 14 रन की पारी खेली। बडोनी बड़े शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। वानिन्दु हसरंगा डी सिल्वा की गेंद पर दीपक हुड्डा को दिनेश कार्तिक ने स्टंप आउट कर दिया।
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने निकोलस पूरन (9) और मार्कस स्टोइनिस (13) को आउट कर LSG की परेशानी और बढ़ा दी। जरूरी रन रेट अधिक नहीं था, इसके बाद भी नियमित अंतराल पर LSG के विकेट गिरते रहे। कृष्णप्पा गौतम 13 गेंदों में 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद रवि बिश्नोई रन आउट हुए। उस वक्त एलएसजी का स्कोर 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 77 रन था।
नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा ने नौवें विकेट के लिए 26 रनों की तूफानी साझेदारी की। घायल राहुल आखिरी में बल्लेबाजी के लिए आए। उस वक्त एलएसजी को आठ गेंदों में 24 रन चाहिए थे, लेकिन वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।