Dharmendra Old Posts Viral: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी इंसानियत सदियों तक याद की जाएगी। कुछ ऐसी ही इंसानियत उन्होंने एक क्रिकेटर के पिता के निधन पर दिखाई थी।
Dharmendra Emotional Post For Mohammed Siraj: साल 2020 का भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा तो आपको याद होगा, जिसमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था। लेकिन इस सीरीज के दौरान ही उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनके पिता का निधन हो गया, लेकिन कोविड-19 नियमों के तहत वो अपने घर वापस भी नहीं आ पाए थे, क्योंकि वो देश के लिए खेलना चाहते थे। सिराज की इस खेल भावना के मुरीद भारतीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी हो गए थे और उनके लिए की इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। आइए आज हम आपको दिखाते हैं धर्मेंद्र का ये पुराना पोस्ट...
जब सिराज के लिए धर्मेंद्र ने किया था पोस्ट
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी कई सारी तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही है। उन्हीं में से एक पोस्ट ये है। जब उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती, तब धर्मेंद्र ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा- भारत के बहादुर बेटे सिराज, आई लव यू। तुम पर नाज है, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन के लिए खेलते रहे और एक अनोखी जीत वतन के नाम करके लौटे हो। कल तुम्हें अपने वालिद की कब्र पर देख कर मन भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें... सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की ये इमोशनल पोस्ट मोहम्मद सिराज ने भी लाइक की थी।

और पढ़ें- प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने क्यों ठुकराई शराब की बोतल, इतनी है इसकी कीमत
Dharmendra के निधन के बाद सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन, आधी रात याद कर हुए इमोशनल
पिता की मेहनत ने बनाया सिराज को बेहतरीन क्रिकेटर
बता दें कि मोहम्मद सिराज भले ही आज भारतीय क्रिकेट टीम का एक अभिन्न हिस्सा है और टेस्ट क्रिकेट में वो भारत के लिए कमाल करते हैं। लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का सबसे बड़ा रोल रहा है। उनके पिता एक ऑटो चालक थे, लेकिन दिन रात एक करके बेटे के करियर को संवारने में उन्होंने मदद की और आज उनका बेटा मोहम्मद सिराज उनके नाम को रोशन कर रहा है। इस समय वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है। दूसरी तरफ धर्मेंद्र की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से वो बीमार चल रहा थे। इसी महीने उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज तो कर दिया गया। लेकिन, सोमवार को उनके घर पर उनका निधन हो गया।
