सार

पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड में एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। जी हां, पाकिस्तान के ही पूर्व ओपनर ने कहा है कि जब वे करियर की पीक पर थे तो किसी ने उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की।

 

Imran Nazir Pakistan. पाकिस्तानी टीम के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सनसनी फैल गई है। इमरान नजीर ने कहा कि जब वे करियर के टॉप पर रहे, तब किसी ने उन्हें धीमा जहर दे दिया था, जिसके बाद उनका करियर और जिंदगी दोनों बर्बाद हो गए। कई साल तक ट्रीटमेंट कराने के बाद इमरान नजीर ठीक हो चुके हैं लेकिन उनके खुलासे ने पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड में होने वाली साजिशों पर बड़ा दावा किया है।

इंटरव्यू में किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया और यह सनसनीखेज बात कह डाली। पाकिस्तान क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाज की पहचान रखने वाले नजीर ने नादिर अली पॉडकास्ट पर यह चौंकाने वाली बात कही है कि उन्हें किसी ने मरकरी यानी पारा जिसे धीमा जहर कहा जाता है, खिला दिया था। इसकी वजह से 8 साल तक वे दर्द से जूझते रहे। मरकरी के असर से उनकी हड्डियां और जोड़ कमजोर हो गए। लेकिन इमरान को आज तक पता नहीं चल पाया कि उन्हें जहर किसने दिया था।

डॉक्टरों ने दी नजीर को जानकारी

इमरान नजीर कहते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी कमाई यानि करीब 15 करोड़ पाकिस्तानी रुपए सिर्फ ईलाज पर खर्च कर दिए। जीवन भर की कमाई लुटाने के बाद भी उनका ईलाज पूरा नहीं हो पाया था। आखिरी ट्रीटमेंट के लिए और पैसे चाहिए थे, तब शाहिद अफरीदी ने मदद की। नजीर ने कहा कि शाहिद अफरीदी से मदद मांगी तो उन्होंने तुरंत 50 लाख रुपए हॉस्पिटल में जमा कराए जिससे मेरा आखिरी ट्रीटमेंट हो पाया। इसके बाद डॉक्टरों ने ही बताया कि उन्हें खाने में मरकरी खिला दिया गया था और यह धीमा जहर होता है, जो धीरे-धीरे तकलीफ देते हुए जिंदगी खत्म कर देता है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: जब उसेन बोल्ट से भी तेज दौड़े धोनी, 2 सेकेंड में की ऐसी अनहोनी जो कर सकते हैं सिर्फ धोनी