सार
Michael Jordan vs BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है। यह संगठन विश्व का सबसे अमीर माना जाता है। लेकिन, बास्केटबॉल का एक ऐसा खिलाड़ी है। जिसके पास बीसीसीआई से भी ज्यादा पैसा मौजूद है।
Michael Jordan Net Worth: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। विश्व क्रिकेट के सबसे रईस संगठनों में से एक बीसीसीआई है। पैसों के मामले में इस संगठन के आसपास भी कोई नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2024 तक इस बोर्ड के पास 20,686 करोड़ रुपए हैं। बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल है। यहां से करोड़ों रुपए की कमाई इस संगठन को होती है। लेकिन, आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसके पास बीसीसीआई से भी ज्यादा पैसा मौजूद है।
अब बीसीसीआई तो किसी कंपनी की तरह बहुत अमीर है। लेकिन एक एथलीट ऐसा भी है, जो इस मामले में इस बोर्ड से भी काफी आगे है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि बास्केटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माइकल जॉर्डन हैं। इस खिलाड़ी को दुनिया का सबसे महान और रईस माना जाता है। जॉर्डन ने अपनी अपार मेहनत के दम पर इतना बड़ा साम्राज्य बनाया है। इनके पास इतना पैसा है, कि BCCI भी पीछे हो गई। खेल के प्रति माइकल के जुनून ने उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया और आज उनके पास पैसों की कमी नहीं है।
कितने करोड़ रुपए के मालिक हैं माइकल जॉर्डन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल जॉर्डन के पास 3.2 बिलियन यानी 26,816 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। 1984 से लेकर 2003 तक 19 साल तक वह बास्केटबॉल लीग NBA में शिकागो बुल्स का हिस्सा थे। उन्होंने छह बार नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीती। उन्हें एमजे के नाम से भी जाना जाता है। इतना ही नहीं, माइकल एक बास्केटबॉल होने के नाते वह एक सफल बिजनेसमैन भी रहे हैं।
धोनी-विराट से ज्यादा संपत्ति का मालिक है WWE का यह धुरंधर, नेटवर्थ तो देखें
कहां से होती है जॉर्डन की कमाई?
बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की कमाई का जरिया अलग-अलग रहा है। उन्होंने NBA करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और सक्सेसफुल बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए हैं। वह कोका-कोला और मैकडॉनल्डस जैसे विश्वस्तरीय कंपनी के साथ भी जुड़े हैं। जॉर्डन ने गेटोरेड के 20 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है। इस खिलाड़ी के प्रतिदिन की कमाई की बात करें, तो उन्हें रोजाना 5.5 मिलियन की कमाई होती है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, कि इस खिलाड़ी के पास कितनी ज्यादा संपत्ति उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से ज्यादा संपत्ति रखने वाला हॉकी खिलाड़ी, नेटवर्थ देख पकड़ लेंगे सिर