सार

Shahid Afridi in support of Babar Azam: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की पर्सनल व्हाट्सएप चैट लीक होने से पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नाराज हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान बाबर आजम के लिए यह वक्त बहुत बुरा चल रहा है। एक तरफ तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी टीम बेहद खराब परफॉर्मेंस कर रही है और लगातार 4 मैच हार गई है। तो दूसरी तरफ उनके देश ने ही उनसे मुंह मोड़ लिया है। पहले तो कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है और पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ बाबर आजम का फोन नहीं उठा रहे हैं। अब इस पर एक और नया ट्विस्ट सामने आ गया और बाबर आजम की कथित व्हाट्सएप चैट लीक हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रहे शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूट पड़ा। आइए आपको बताते हैं कि बाबर की चैट लीक होने पर शाहिद ने क्या कुछ कहा...

 

 

बाबर के पक्ष में उतरे शाहिद अफरीदी

हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम का सपोर्ट करते हुए उनके कथित पर्सनल व्हाट्सएप चैट लीक होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे घटिया हरकत बताया। शाहिद अफरीदी ने कहा यह एक शर्मनाक काम है। हम खुद अपने देश को बदनाम कर रहे हैं। हम खुद अपने खिलाड़ियों को बदनाम कर रहे हैं। आप किसी के निजी मैसेज कैसे लीक कर सकते हैं? वह भी कप्तान बाबर आजम के। उन्होंने आखिर में कहा कि भले ही अध्यक्ष ने ऐसा किया हो मुझे यह कहते हुए खेद है कि यह एक शर्मनाक कृत्य है।

क्या है बाबर आजम चैट लीक मामला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर यह खबर सामने आई थी कि उन्होंने पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस मामले में नया एंगल सामने आया और बाबर आजम की एक कथित व्हाट्सएप चैट वायरल हुई, जिसमें पीसीबी के सीईओ ने बाबर आजम से पूछा कि टीवी और सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है कि आपने अध्यक्ष को कॉल किया था और उन्होंने फोन उठाया नहीं। इस पर बाबर का जवाब आता है सलाम सलमान भाई, मैंने तो सर को कॉल किया ही नहीं। इस पर पीसीबी के सीईओ लिखते हैं शुक्रिया। अब सोशल मीडिया पर यह चैट वायरल हो रही है। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है और मामले को कवर अप करने की कोशिश बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि इस तरह से किसी की पर्सनल चैट वायरल नहीं करनी चाहिए। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने ही बाबर आजम की ये चैट अपने टीवी चैनल पर वायरल की थी।

और पढ़ें- ODI World Cup 2023: अफगानी टीम ने फिर किया कमाल, श्रीलंका को सात विकेट से हराया