सार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है। भारत को 2011 में विश्वकप जीताने वाले साउथ अफ्रीका के प्लेयर गैरी कर्स्टन को पाक का हेड कोच बनाया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे जैसेन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच बनाया गया है। 

क्रिकेट। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बार टी-20 मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की टीम को नया कोच मिल गया है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बार जिसे पाक टीम का कोच चुना है उसकी रणनीति का भारत भी कायल है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को क्रिकेट टीम का नया कोच अपॉइंट किया है। ये वही कोच हैं जिन्होंने भारत को 2011 में विश्वकप जिताया था। 

टेस्ट टीम में जेसन गिलेस्पी होंगे कोच
पाकिस्तान बोर्ड ने टेस्ट टीम के लिए अलग कोच रखने का फैसला लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रह चुके जैसेन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद को सभी फॉरमेट में असिस्टेंड कोच नियुक्त किया गया है।

पढ़ें RCB और SRH के आईपीएल मैच ने रचा नया इतिहास, रनों के साथ रिकॉर्ड की बरसात

दो साल के नियुक्त किए गए कोच
पीसीबी की ओर से तीनों कोच की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। पाक वनडे टीम के नए हेड कोच गैरी कर्स्टन फिलहाल भारत में हैं और आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच का पद संभाल रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के साथ ही वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। कर्स्टन के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप का खिताब हासिल किया था।   

कर्स्टन की कोचिंग में टी20 विश्व कप  
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस बार नई रणनीति के साथ टी20 विश्वकप खेलने के लिए उतरेगी। इस सर गैरी की देखरेख और कोचिंग में पाक टीम टी20 विश्व कप हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। टी20 विश्वकप के साथ गैरी की कोचिंग में ही अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 भी खेलना है। चैंपियंस ट्राफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। जबकि टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में होगा।