IND vs SA T20i: अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाया, जिसके बाद गेंद सीधे कैमरामैन को लगी।
Hardik Pandya Six hits Cameraman: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम का तूफान आया। या फिर ऐसे कहें तो भारतीय बल्लेबाजों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। पांड्या ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। पांड्या टी20 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। लेकिन इन सब के परे हार्दिक के सिक्स के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। हार्दिक ने जब सिक्स लगाई, उसके बाद जब कैमरा गौतम पर फोकस हुआ तो गंभीर गुस्से में लाल दिखे और जोरदार फटकार भी लगाते दिखे। इस वायरल वीडियो के माध्यम से आप देख भी सकते हैं, कि हार्दिक के सिक्स लगाते ही गंभीर किस तरह झल्ला उठे।
हार्दिक पंड्या के छक्के से क्यों गुस्सा हुए गंभीर?
ऐसे में सवाल उठता है कि पांड्या के सिक्स लगाने से गंभीर आखिर गुस्सा क्यों करेंगे, उन्हें तो खुश होना चाहिए। चलिए हम आपको समझाते हैं। हार्दिक ने जब सिक्स लगाया, वह गेंद जाकर कैमरामैन के कंधे पर लग गई, इससे वह चोटिल हो गया। जब गेंद कैमरामैन की ओर आ रही थी, तब कैमरामैन का ध्यान कहीं और था इसलिए वह देख नहीं पाया। इसी पर गंभीर को गुस्सा आ गया। गंभीर ने इशारों में कहा कि खेल पर ध्यान रखो, कहां ध्यान है तुम्हारा। इसलिए गंभीर को गुस्सा आ गया। हालांकि थोड़ी ही देर के बाद गंभीर ने कैमरामैन का हाल भी पूछा।
और पढ़ें- क्या सूर्यकुमार यादव से छिनेगी T20I की कप्तानी? कौन होगा इसका प्रबल दावेदार
हार्दिक ने कैमरामैन को लगाया गले
दूसरी ओर पारी समाप्त होने के बाद हार्दिक पांड्या भी कैमरामैन को गले लगाते दिखे और इतना ही नहीं, पांड्या ने खुद से कैमरामैन के कंधे पर बर्फ की सिल्ली भी लगाई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को ऐसा लग रहा था कि हार्दिक के सिक्स लगाने पर गंभीर गुस्सा हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, गंभीर कैमरामैन का ध्यान मैच पर नहीं था, इसलिए गुस्सा हुए थे।
भारत ने साउथ साउथ अफ्रीका को हराया
हार्दिक पंड्या की धाकड़ बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 201 पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है।
और पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का मुश्किल सिलेक्शन, क्या ईशान किशन बनेंगे एक्स-फैक्टर?
