सार

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का आज 61वां जन्मदिन है। क्रिकेट के मैदान पर इस वक्त भी कोई शानदार आवाज गू्ंजती है तो क्रिकेट फैंस समझ जाते हैं कि माइक रवि शास्त्री के हाथों में हैं।

Happy Birthday Ravi Shastri. रवि शास्त्री और उनके चाहने वाले इस लीजेंड प्लेयर का 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रवि शास्त्री पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए थे। इतना ही नहीं भारत की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले रवि शास्त्री अपने खेल के साथ पर्सनल लाइफ और शानदार कमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल में रवि शास्त्री की कमेंट्री का जलवा बरकरार है।

27 मई 1962 को हुआ रवि शास्त्री का जन्म

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को हुआ था। रवि शास्त्री ने 25 नवंबर 1981 को भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया। उसी साल रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण कर लिया। इसके ठीक 4 साल बाद यानि 1985 में रवि शास्त्री ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदरा ऑलराउंडर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हें बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया था। 21 साल की उम्र में जब वे कॉलेज स्टूडेंट थे, तभी उनका सेलेक्शन टीम इंडिया के लिए हो गया। डेब्यू टेस्ट में रवि शास्त्री ने 6 विकेट लेकर अपना लोहा मनवा दिया था।

10 नंबर से शुरूआत फिर टीम के लिए ओपनिंग

आपने ऐसे बल्लेबाज बहुत कम देखे होंगे जो करियर की शुरूआत बतौर स्पिनर और 10वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर करते हैं और एक दिन उन्हें टीम के लिए ओपनिंग की भूमिका सौंप दी जाती है। रवि शास्त्री ऐसे ही खिलाड़ी रहे जिन्होंने शुरूआत तो 10वें नंबर से की लेकिन फिर टीम के लिए ओपनिंग करने लगे। रवि शास्त्री ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उस दौर में इन टीमों की गेंदबाजी बेहद खतरनाक हुआ करती थी लेकिन रवि शास्त्री उनका डटकर मुकाबला करते। रवि शास्त्री ने कुल 80 टेस्ट मैच खेले जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक जड़े।

 

 

रवि शास्त्री ने 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

रवि शास्त्री पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर दिखाया था। 1985 के रणजी ट्रॉफी मैच में रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ लगातार 6 सिक्स ठोंक दिए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकटे में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का कीर्तिमान भी रवि शास्त्री के ही नाम है। तब 113 मिनट में रवि ने दोहरा शतक जमाया था। 31 साल की उम्र में रवि शास्त्री ने रिटायरमेंट ले ली। लेकिन बतौर कमेंटेटर और कोच वे क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Orange Cap: प्लेऑफ में आतिशी शतक लगाने वाले शुभमन गिल का आईपीएल सीजन 16 का ऑरेंज कैप पक्का