Hardik Pandya 300 Sixes Record: इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 2 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने धुआंधार 77 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वो एमएस धोनी के क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

Hardik Pandya Joins MS Dhoni Club: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 दिसंबर को पंजाब और बड़ौदा के बीच T20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को बड़ौदा ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बड़ौदा की जीत में हार्दिक पांड्या ने कमाल करके दिखाया और नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ एक विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या अपनी धुआंधार पारी के चलते एम एस धोनी के क्लब में शामिल हो गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि वो बिना शतक जड़े भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

धोनी की तरह 300+ छक्के लगाने का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में एम एस धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने बिना शतक लगाए 300 से ज्यादा छक्के अपने बल्ले से लगाए। अब इस क्लब में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल हो गया हैं। वो दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में बिना शतक जड़े 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने 42 गेंद में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। इस इनिंग में पहला छक्का लगाते ही वो एम एस धोनी के क्लब में शामिल हो गए थे।

और पढ़ें- MS Dhoni के बाद मशहूर स्टाइलिश से Hardik Pandya ने करवाया नया हेयर कट

T20 में धोनी और हार्दिक पांड्या के छक्के

एम एस धोनी ने T20 क्रिकेट में 355 पारियों में 350 छक्के लगाए हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा। इसी तरह से हार्दिक पांड्या ने भी 309 T20 मुकाबले की 268 पारियों में 303 छक्के लगाए और उन्होंने भी कोई शतक नहीं लगाया। T20 के इतिहास में हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है।

ये भी पढ़ें- हर मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, देखें साल दर साल कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

ऐसा रहा पंजाब और बड़ौदा का मुकाबला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब और बड़ौदा के बीच हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान से 224 रन बनाकर ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे, उन्होंने नाबाद 77 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी चटकाया।