- Home
- Sports
- Cricket
- पहली मुलाकात में ही हार्दिक को दिल दे बैठी थी नताशा, बेहद रोमांटिक है दोनों की लव स्टोरी
पहली मुलाकात में ही हार्दिक को दिल दे बैठी थी नताशा, बेहद रोमांटिक है दोनों की लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर जितना अपने खेल के लिए मशहूर है, उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्हीं में से एक है हार्दिक पांड्या जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को नए साल के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड और सर्बियाई मॉडल एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को क्रूस पर प्रपोज किया था। इस दौरान उनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
हालांकि, कोविड-19 के चलते हार्दिक और नताशा अपनी शादी ग्रैंड तरीके से नहीं कर पाए थे और 31 मई 2020 को उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट थी और शादी के 2 महीने बाद ही उन्होंने 30 जुलाई 2020 को एक बेटे अगस्त्य को जन्म दिया।
अब हार्दिक और नताशा 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में दोबारा अपने बेटे के सामने एक भव्य शादी करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
क्या आप जानते हैं हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी शुरू कैसे हुई? तो आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। पहली नजर में दोनों को एक दूसरे की पर्सनालिटी बहुत पसंद आई।
धीरे-धीरे हार्दिक और नताशा की मुलाकात बढ़ती गई। हार्दिक ने दिवाली के मौके पर नताशा को घर पर बुलाया था और अपने परिवार से उनका इंट्रोडक्शन कराया था।
इसके बाद दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से अपनी सगाई प्लान की और चट मंगनी और पट ब्याह कर सबको हैरान कर दिया।
आज हार्दिक और नताशा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की फेमस कपल हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। हार्दिक और नताशा अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर करते रहते हैं। कभी अपने बच्चे के साथ इंजॉय करते, तो कभी समंदर किनारे चिल करते दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या जहां भारतीय क्रिकेट टीम के एक मजबूत खिलाड़ी है और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं। वहीं, नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस है। उन्होंने बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से सबसे ज्यादा शोहरत हासिल की। इसके अलावा वह बिग बॉस 8 और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- एक बेटे के पिता हार्दिक पंड्या दोबारा कर रहे शादी, जानें अब कौन बनेगी दुल्हन