सार
हमारे देश में क्रिकेट को खेल नहीं बल्कि एक त्योहार माना जाता है और जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत कर आई हो, तो कैसा जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा यह भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दिखाया।
स्पोर्ट्स डेस्क: 29 जून 2024 का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है। इस दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन यह जीत और खास इसलिए है, क्योंकि इसमें भारत में एक भी मैच नहीं हारा था। विदेशी जमीन पर भारत का झंडा फहराने के बाद जब भारतीय हीरोज भारत आए तो उनका स्वागत किस तरह से किया गया और सड़कों पर कैसा जनसैलाब उमड़ा आइए इस वीडियो में आप भी देखें-
हार्दिक पांड्या ने दिखाया मरीन ड्राइव का जन सैलाब
ट्विटर पर Mufaddal Vohra नाम से बने हैंडल पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया है। दरअसल, यह वीडियो 4 जून 2024, गुरुवार के दिन का है जब पूरी मुंबई मरीन ड्राइव पर उतर आई और पूरा जनसैलाब भारतीय टीम की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए मौजूद रहा। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने फोन से एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे जहां तक नजर जा रही है वहां तक केवल लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। फोन को घुमा कर जब उन्होंने दूसरी तरफ का वीडियो दिखाया तो यहां भी पूरा जनसैलाब उमड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
30 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रच दिया। उन्होंने न केवल अपने बल्ले से 144 रन बनाए, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल किया और 11 विकेट अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसमें उन्होंने 18 ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट चटका कर गेम पलट दिया। उसके बाद आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 7 रन से अपने नाम कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का भव्य स्वागत हुआ। मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड निकाली गई। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का सम्मान किया और उन्हें 125 करोड़ की सम्मान राशि भी दी गई।
और पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली और टीम इंडिया ने मां तुझे सलाम गाने पर क्या गजब किया- watch video