Hardik Pandya Viral Video: भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी T20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से पांच छक्के लगाएं, लेकिन एक छक्का कैमरामैन के कंधे पर जाकर लगा, जिनसे बाद में खुद हार्दिक मिलने पहुंचे। 

Hardik Pandya Cameraman Injury: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की T20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया और 3-1 से सीरीज भी जीत ली। हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। हार्दिक ने आखिरी मुकाबले में ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके पहले ओवर में एक छक्का सीधे जाकर कैमरामैन के कंधे पर लग गया, जिन्हें बाद में देखने को हार्दिक पांड्या पहुंचे।

कैमरामैन के साथ हार्दिक पांड्या का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर sportstalkcricket नाम से बने पेज पर हार्दिक पांड्या का मैच के बाद का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या उसी कैमरामैन के पास पहुंचे, जिन्हें उनके छक्के से कंधे पर चोट लगी थी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक कैसे जाकर उस कैमरामैन की चोट को देख रहे हैं, उन्हें प्यार से गले लगाया और खुद उनके कंधे की सिकाई भी की। सोशल मीडिया पर हार्दिक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या के पास गोल्डन हार्ट है। एक यूजर ने लिखा हार्दिक भाई दिल जीत लिया आपने।

View post on Instagram

और पढ़ें- IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा

कैसे लगी थी कैमरामैन को चोट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या बैटिंग करने के लिए उतरे और कॉर्बिन बॉश की पहली ही गेंद पर छक्के से खाता खोला। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर आगे बढ़कर छक्का जड़ा, लेकिन बॉल डग आउट के बगल में खड़े कैमरामैन के कंधे पर जा लगी, जिसे देखकर वहां बैठा हर कोई इंसान शॉक्ड हो गया। कोच गौतम गंभीर भी ये देखकर डर गए। बाद में फिजियो ने जाकर उन्हें चेक किया, स्प्रे लगाया। भारत की पारी खत्म होने के बाद हार्दिक भी कैमरामैन को आइस पैक लगाते नजर आएं।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए आखिरी मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 63 और सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई, जिसके चलते भारत ने 30 रनों से ये मैच और सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।