सार
BCCI ICC Champions Trophy 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए इनाम देगी। ये पैसे खिलाड़ियों, कोचिंग व सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बटेंगे।
ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पूरे देश को खुशियों से भर दिया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पर पैसे की बारिश भी हुई। ICC द्वारा करोड़ों रुपए के इनाम दिए गए। BCCI भी इस जीत से गदगद है। इसने टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। इनाम के पैसे खिलाड़ियों, कोचिंग व सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के बीच बांटे जाएंगे।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने नकद पुरस्कार के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “लगातार ICC खिताब जीतना खास है। यह पुरस्कार ग्लोबल स्टेज पर टीम इंडिया के डेडिकेशन और एक्ससेलेंस को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी। यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट इकोसिस्टम को उजागर करती है।”
राजीव शुक्ला बोले- पुरस्कार टीम इंडिया के प्रदर्शन के लिए भेंट है
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "यह नकद पुरस्कार पूरे टूर्नामेंट में टीम द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए भेंट है। खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार धैर्य का प्रदर्शन किया। उनकी सफलता देश भर के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है। टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढ़ता और जीतने की मानसिकता की मजबूत नींव पर बना है।"
T20 World Cup जीतने पर BCCI ने दिया था 125 करोड़ इनाम
पिछले साल जून में टीम इंडिया ने ICC Men's T20 World Cup जीता था। इस जीत के लिए BCCI ने 125 करोड़ रुपए इनाम दिया था।