सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। यह मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड को 272 रनों पर ऑलआउट किया और 4 विकेट से मैच जीत लिया है।
ODI World Cup 2023 IND vs NZ Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार पलटवार किया और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से पहले ही ऑलआउट कर दिया है। भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और गिल ने शानदार बैटिंग की। इसके बाद विराट कोहली ने 95 रन बनाए और भारत को बड़ी जीत दिलाई। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारियां खेली हैं। वनडे विश्वकप 2023 में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है।
IND vs NZ: कैसी रही न्यूजीलैंड की बैटिंग
टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड पहले बैटिंग स्टार्ट की और टीम के दो विकेट सिर्फ 19 रनों पर गिर गए। इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल के बीच 169 रनों की बड़ी पार्टनरशिप खेली गई। रचिन रविंद्र ने 75 रन बनाए। इसके अलावा डेरेल मिचेल ने 130 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन लास्ट ओवर में मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से फिलिप्स ने 26 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने शानदार 5 विकेट चटकाए हैं। 1 बार हैट्रिक का भी मौका मिला था। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट, बुमराह ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड का लास्ट विकेट रन आउट हुआ है।
IND vs NZ: दोनों टीमों ने जीते 4-4 मैच
दोनों ही टीमें इस वक्त जरजस्त फॉर्म में हैं और अब तक सभी 4-4 मैच जीतकर आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के प्वाइंट टेबल पर बराबर 8-8 अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड की टीम रन रेट के मामले में भारत से थोड़ा सा आगे है। यही कारण है कि किवी टीम जहां अंकतालिका में नंबर 1 की पोजीशन पर है, वहीं भारतीय टीम नंबर 2 पर है। दोनों टीमों के बीच मैच जबरदस्त होने वाला है।
IND vs NZ: हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक वनडे के 116 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 7 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया है। एक मैच टाई भी रहा है। भारत ने जो 58 मैच जीते हैं, इनमें से 29 मैच भारत की धरती पर जीते गए हैं। यही वजह है कि जब यह दोनों टीमों का सामना होगा तो फैंस को दिलचस्प मैच देखने को जरूर मिलेगा। वनडे वर्ल्डकप 2023 की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अभी तक खेले गए सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम ने भी वनडे वर्ल्डकप के पहले चारों मैंचों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की है।
IND vs NZ: धर्मशाला की पिच का कैसा है मिजाज
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लगातार बारिश हो रही है। वनडे विश्वकप 2023 का पिछला मैच भी बारिश की वजह से कम ओवर का खेला गया था। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 22 अक्टूबर को बारिश की संभावना करीब 60 प्रतिशत है। वैसे यह मैदान बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करता है लेकिन स्पिनर्स भी यहां कामयाब रहते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारत के लिए बेहतरीन बॉलिंग कर रहे कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा की जोड़ी न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर पर भारी पड़ती है या नहीं। सैंटनर इस वक्त विश्वकप के लीडिंग विकेट टेकर हैं।
यह है भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
यह है न्यूजीलैंड की टीम- डेवान कानवे, विल यंग, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर , टिम साउदी, चैपमैन और ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: शार्दूल पर भारी शमी- पंड्या की जगह सूर्या भाई, जानें क्या कह रहा धर्मशाला का मौसम