सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में शनिवार को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और शानदार जीत दर्ज की।

 

ODI World Cup 2023 AFG vs BAN.  वनडे वर्ल्डकप 2023 में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का मैच धर्मशाला में खेला गया। टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उनका यह फैसला सही साबित होता भी दिख रहा है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 156 रनों पर समेट दिया है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए और आसानी से मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने जीत के साथ वर्ल्डकप 2023 का आगाज किया है।

37 ओवर में अफगानिस्तान ऑलआउट

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। स्पिन फ्रेंडली ग्राउंड पर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और निश्चित टाइम पर विकेट गिरते रहे। शाकिब उल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। जबकि शोरफुल इस्लाम को 2 विकेट मिले। अफगानिस्तान की बैटिंग को देखें तो ओपनर गुरबाज ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने 22-22 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से कोई हाफ सेंचुरी या सेंचुरी नहीं लग पाई। पूरी टीम सिर्फ 37 ओवर ही खेल पाई और 156 रनों पर ऑलआउट हो गई है। बांग्लादेश के सामने बहुत ही छोटा टार्गेट रहा।

बांग्लादेश की प्लेइंग XI- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, मेंहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

यह भी पढ़ें

Cricket Betting : कहां जाता है सट्टेबाजी का पैसा, हर मैच पर कितनी रकम, कब-कैसे तय होता है भाव