सार
भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का आगाज होने जा रहा है। 5 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा लेकिन 4 अक्टूबर बुधवार को रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन फिलहाल टाल दिया गया है।
ODI World Cup 2023 Opening Ceremony. भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप 2023 का आगाज रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ किया जाना था, जिसे अब टाल दिया गया है। अब इसकी जगह कैप्टन मीट के बाद सभी कप्तानों का फोटो सेशन होगा और फिर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो उद्घाटन समारोह की जगह अब 19 नवंबर को फाइनल के दिन समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
कैप्टन मीट में मिले रोहित शर्मा-बाबर आजम
अहमदाबाद में आयोजित कैप्टन मीट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की मुलाकात हुई। बाबर ने भारतीय फैंस की तारीक की। रोहित शर्मा ने कहा पहले दो मैच खुद को परखने के लिए काफी होंगे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने कहा कि हम लगातार तीसरी बार वर्ल्डकप जीतने की कोशिश करेंगे। अफ्रीकी कप्तान टेंबा ने कहा कि हम तैयार हैं। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि स्पिन हमारी ताकत है। न्यूजीलैंड के विलियम्सन ने कहा कि कुछ पुरानी यादें भारत से जुड़ी हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने कहा कि कप्तानी का कोई प्रेशर नहीं है। श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानों ने भी अपनी बातें रखी और जीत का दावा किया है।
वनडे वर्ल्डकप 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी होगी
वनडे वर्ल्डकप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाना था और यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होना था। फिलहाल इसे टाल दिया गया है। बीसीसीआई की मानें तो ओपनिंग सेरमनी की जगह अब 19 नवंबर को फाइनल के दिन क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
भारतीय टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के साथ खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा कैप्टन मीट के लिए अहमदाबाद पहुंचे।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: टीम इंडिया शेड्यूल, कब-कहां होंगे भारत के मुकाबले