सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल (ODI World Cup 2023 Semifinal) का मंच सज गया है और पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ODI World Cup 2023 Semifinal. वनडे विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल (ODI World Cup 2023 Semifinal) मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्वकप 2023 की यह दूसरी भिडंत है लेकिन पिछले आंकड़ों को देखें तो न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारत पर भारी है। विश्वकप जैसे बड़े मंच पर न्यूजीलैंड की टीम अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी पड़ती है।
IND vs NZ: विश्वकप में अब तक दोनों के बीच 10 मैच
वनडे विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अभी तक 10 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 5 बार भारत पर जीत दर्ज की है और टीम इंडिया ने 4 बार न्यूजीलैंड को हराया है। दोनों के बीच 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। भारत और न्यूजीलैंड की पिछली बड़ी भिड़ंत 2019 के सेमीफाइनल में हुई थी, जहां रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड की टीम बाजी मार ले गई थी। हालांकि मौजूदा वर्ल्डकप में भारत ने लीग मुकाबले में किवी टीम को बड़ी शिकस्त दी थी।
IND vs NZ: हेड टू हेड मुकाबले में कौन कितना आगे
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कितने वनडे- 117 मैच
- भारत ने न्यूजीलैंड को कितनी बार हराया है- 59 मैच
- न्यूजीलैंड ने भारत को कितनी बार हराया है- 50 मैच
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच कितने मैच टाई- 07 मैच
- वनडे विश्वकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड- 10 मैच
- वनडे विश्वकप में भारत ने कितने जीते- 04 मैच
- वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड ने कितने जीते-05
- वनडे वर्ल्डकप में कितने मैच टाई खेले गए- 01
IND vs NZ: नॉक आउट मुकाबलों में कौन आगे
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब ऐसे लेवल पर हैं, जहां एक हार बोरिया बिस्तर समेट देगा। जी हां वनडे वर्ल्डकप का नॉक आउट मैच है और पहले सेमीफाइनल में भारत का मैच न्यूजीलैंड से होना है। अभी तक के नॉक आउट मैचों का रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमें 3 बार मैच खेल चुकी हैं। तीनों बार न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चार विकेट से हार मिली थी। 2019 के वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हरा दिया था। वहीं, 2021 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था।
यह भी पढ़ें
IND vs NED: बेंगलुरू में रिकॉर्ड्स की फुलझड़ी, भारत ने 9 बॉलर्स को आजमाया, 2 को मिले विकेट