सार
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच शेड्यूल है। भारतीय टीम की स्टार ओपनर अंगुली की चोट के कारण यह मैच नहीं खेलेंगी लेकिन जिस खिलाड़ी को मौका दिया गया, वह बेहद खतरनाक है।
India V/S Pakistan. वुमेंस टी20 वर्ल्ड का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में होने जा रहा है। टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना इस मैच में नहीं खेलने वाली लेकिन भारत ने जिस खिलाड़ी को उनकी जगह दी है, वह किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकती हैं। उस पर भी सामने वाली टीम पाकिस्तान की हो तो यह खिलाड़ी अलग ही लेवल पर पहुंच जाती हैं। आइए जानते हैं किस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरने वाली है।
शेफाली वर्मा-यास्तिका भाटिया
स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया की होने वाली है। शेफाली वर्मा हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेली गई अंडर-19 टीम की कप्तान रह चुकी हैं और हर मैच में धमाकेदार ओपनिंग की है। अब पाकिस्तान के खिलाफ शेफाली विस्फोटक बल्लेबाजी करती दिखेंगी। उनके साथ जो खिलाड़ी आ रही हैं, वह भी कम खतरनाक नहीं हैं क्योंकि यास्तिका भाटिया हमेशा भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करती रही हैं।
मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत का धमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह नंबर पांच पर बैटिंग के लिए आती हैं और वे टीम के लिए बड़े स्कोर को टार्गेट करती हैं। नंबर तीन पर हरलीन देओल की आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। जबकि नंबर 4 पर जेमिमा रोड्रिग्ज की बैटिंग देखने को मिलेगी। मिडिल ऑर्डर की यह तीनों खिलाड़ी भारत को कई मैच जिता चुकी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ इनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
रिचा घोष द फिनिशर
टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को टीम में फिनिशर की भूमिका दी गई है और उनका साथ देने के लिए नंबर 7 पर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा होंगी जिन्होंने कई नाजुक मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। इन दोनों बल्लेबाजों पर टीम का टार्गेट तय किया जाता है। यदि रनों का पीछा करने की भी बारी आई तो यह दोनों खिलाड़ी किसी भी वक्त चौके-छक्के की बरसात करने में माहिर हैं।
कैसा होगा बॉलिंग अटैक
भारतीय टीम में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे के हाथों में है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी सामने वाली टीम के लिए खतरा बन सकती हैं।
यह है भारत की प्लेइंग इलेवन- शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत सिंह, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे।
यह है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मुनीबा अली, सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ, निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, फातिमा सना, तुबा हसन, नाशरा संधू।
यह भी पढ़ें