Pakistan W vs Bangladesh W 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश महिला टीम के बीच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
ICC Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। ये मैच भारत में न होकर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से खेला जाएगा। महिला क्रिकेट में अब तक श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीम का इतिहास कैसा रहा है, दोनों के बीच है हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं और दोनों की पॉसिबल प्लेइंग कैसी हो सकती है आइए जानें...
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान महिला वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
बांग्लादेश महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वनडे में अब तक कुल 16 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। पाकिस्तान बांग्लादेश से एक कदम आगे है और उसे 8 मुकाबले में जीत मिली है, तो वहीं बांग्लादेश को 7 मैच में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा। आखिरी बार दोनों अप्रैल 2025 में आमने-सामने थे, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी फुल फॉर्म में नजर आ रही है। सितंबर में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ उसे एक रन से रोमांचक जीत मिली थी।
और पढ़ें- AUS W vs NZ W World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप में कल का मुकाबला कौन जीता?
इस साल ऐसा रहा बांग्लादेश महिला टीम का प्रदर्शन
बांग्लादेश ने 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से साल की शुरुआत की, लेकिन इस सीरीज को उसे 2-1 से गवना पड़ा। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया और थाईलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीम को हराया, लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा। सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला, लेकिन वो बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में एक रन से उसे जीत मिली।
इस साल पाकिस्तान महिला टीम का प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम ने 2025 की धमाकेदार शुरुआत की। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के सभी मुकाबले पाकिस्तानी महिला टीम ने जीते और आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश की टीम को हराया। इसके बाद साउथ अफ्रीका से घरेलू वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती। सितंबर में प्रैक्टिस मैच के दौरान उसे साउथ अफ्रीका से चार विकेट से हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंड शेक...,' बीसीसीआई ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी!
बांग्लादेश वूमेन VS पाकिस्तान वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11
बांग्लादेश वूमेन: फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुमैया अख्तर और मारुफा अख्तर।
पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, एयमान फातिमा, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), आलिया रियाज, नशरा संधू, डायना बेग और सादिया इकबाल।
