England Women vs Bangladesh Women Match: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 7 अक्टूबर, मंगलवार को इंग्लैंड वूमेन और बांग्लादेश वूमेन टीम के बीच आमना-सामना होगा। ये मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबला हो रहे हैं। अब तक कुल 7 मैच हो चुके है। इस लीग का आठवां मुकाबला इंग्लैंड की महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके आ रही है। बांग्लादेश ने जहां पाकिस्तान महिला टीम को हराया, तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी साउथ अफ्रीका से 10 विकेट से जीत कर आ रही है। दोनों टीमें कॉन्फिडेंस से भरपूर है, ऐसे में ये मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है।
कब कहां देखे इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश वूमेन वनडे मैच
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 इंग्लैंड और बांग्लादेश महिला टीम के बीच मैच 7 अक्टूबर, मंगलवार दोपहर 3:00 से भारतीय समयानुसार शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के साथ ही फैन कोड एप पर भी होगी। इसके अलावा आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच
बांग्लादेश और इंग्लैंड महिला टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम केवल एक बार ही आमने-सामने हुई है, जिसमें इंग्लैंड ने 100 रनों से जीत दर्ज की थी। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बात की जाए तो अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। ये मैच 2 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। वहीं, इंग्लैंड की टीम गुवाहाटी के मैदान पर ही 3 अक्टूबर को खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज करके आ रही है। ऐसे में वो इस पिच को भली-भांति जानती हैं।
और पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड, हर बार मुंह की खाने को तैयार रही पाकिस्तानी टीम
इंग्लैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11
इंग्लैंड वूमेन: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल।
बांग्लादेश वूमेन: फरगना हक, रूबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर और निशिता अख्तर निशी।
