सार

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में विजयी आगाज़ किया। वेस्टइंडीज मात्र 44 रन पर सिमट गई, भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

Indw vs Wiw Under-19 World Cup: महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने रविवार को जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के छक्के छुड़ा दिए। निक्की प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने 9 विकेट को विंडीज को ध्वस्त कर दिया और जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया है। कुआलालंपुर के ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला गया था। मात्र 44 रन के स्कोर पर भारत ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को समेट दिया और 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो टीम इंडिया के कप्तान निक्की ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बॉलिंग में परुणिका सिसोदिया ने कहर बरपाया और 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सिर्फ 14 गेंद ही फेंकी। वेस्टइंडीज को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा, जब कप्तान समारा रामनाथ 3 रन बनाकर आउट हो गईं। उसके तुरंत बाद अगली ही गेंद पर एक और झटका लगा। दबाव में कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और एक के बाद एक ढ़ेर हो गईं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केनिका कसार ने 15 बनाए।

बिना खाता खोले आउट हुए वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज

केवल 26 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन की ओर लौट चुकी थीं। उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 44 रन पर पूरी टीम सिमट गईं। पांच बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। वहीं, 3 सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। ओपनिंग करने उतरीं असाबी कलेंडर ने 12 रनों का योगदान दिया और दूसरी सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को क्यों मिला मौका, जानें वजह?

भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को समेटा

भारतीय टीम की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो सबसे ज्यादा परुणिका सिसोदिया 3, आयुषी शुक्ला और वीजे सिसोदिया को 2-2 विकेट मिला। वहीं, 1 विकेट रन आउट के रूप में आया। आयुषी ने चार ओवर में छह रन देकर 2 विकेट झटके। वह एकमात्र ऐसी गेंदबाज थी, जिन्होंने अपने पूरे ओवर डालें। महज 13.2 ओवर में ही वेस्टइंडीज ऑल आउट हो गई।

महज 4.2 ओवर में हासिल कर लिया लक्ष्य

45 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 4.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत का एक विकेट गोनगाड़ी त्रिशा के रूप में गिरी। उन्होंने 4 रन बनाए। वहीं, जी कमलिनी ने 16 और सनिका चलके 18 रन बनाकर मैच को खत्म कर दिया। भारत ने पहले ही मैच में एकतरफा जीत हासिल किया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज हुए बाहर