सार
महिला टी20 विश्वकप 2023 (Women's T20 World Cup) में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली 5 रनों की हार फैंस पचा नहीं पा रहे हैं।
Women's T20 World Cup. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 5 रनों से हार गई है। इस हार से भारत के करोड़ों फैंस निराश हैं। इस दौरान आईसीसी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और महिला टीम की कैप्टन हरमनप्रीत सिंह का ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं। आप भी देखें यह वायरल वीडियो...
हरमनप्रीत सिंह का रनआउट
महिला टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 174 रनों का टार्गेट मिला। भारतीय टीम की दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं। फिर यास्तिका भाटिया का भी विकेट गिर गया। इसके बाद जेमिमा ने शानदार बैटिंग और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी तेज हाफ सेंचुरी लगाई। लेकिन 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर हरमनप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं और भारतीय टीम का ख्वाब भी टूट गया।
धोनी के रनआउट की आई याद
जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह पर बढ़ रही भारतीय टीम की कप्तान रनआउट हुईं, उसने महेंद्र सिंह धोनी के रनआउट होने की यादें ताजा कर दीं। 2019 में वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। तब भी मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए धोनी ने लाजवाब पारी खेली और मैच में वापसी कराई। उस मैच में भी हरमनप्रीत सिंह की तरह धोनी भी रनआउट हो गए थे। यही वीडियो अब आईसीसी ने शेयर किया है।
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
हरमनप्रीत का रनआउट और धोनी का रनआउट लगभग एक जैसा और एक ही सिचुएशन में सामने आया। तब भी भारतीय फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे और अब भी करोड़ों क्रिकेट फैंस निराश हो गए। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें