- Home
- Sports
- Cricket
- कौन हैं साउथ अफ्रीकी स्टार ताजमिन ब्रिट्स? ओलंपिक सपना टूटा लेकिन अब पूरा करने निकलीं वर्ल्ड कप का ख्वाब-5 PHOTOS
कौन हैं साउथ अफ्रीकी स्टार ताजमिन ब्रिट्स? ओलंपिक सपना टूटा लेकिन अब पूरा करने निकलीं वर्ल्ड कप का ख्वाब-5 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
चैंपियन एथलीट हैं ताजमिन ब्रिट्स
अफ्रीकी टीम की स्टार बल्लेबाज ताजमिन के बाईशेप्स पर ओलंपिक का टैटू बना है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने करियर की शुरूआत में बतौर जेवलिन थ्रोअर ओलंपिक मेडल जीतने का सपना संजोया था।
कैसे टूटा ताजमिन का ओलंपिक का सपना
ताजमिन ब्रिट्स जब ओलंपिक मेडल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार थीं, तभी उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया और वे बुरी तरह से जख्मी हो गईं। इसके बाद ही इस एथलीट को ओलंपिक मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
ताजमिन को आया आत्महत्या का ख्याल
युवा उम्र में ही भीषण दुर्घटना के बाद जब ओलंपिक जीतने का सपना टूटा तो ताजमिन को सुसाइड करने का भी ख्याल आया लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वे आगे बढ़ती रहीं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद वे क्रिकेटर बनीं।
सेमीफाइनल में लगाई हाफ सेंचुरी
ताजमिन ब्रिट्स का ओलंपिक सपना टूटा और आत्महत्या का भी खयाल आया लेकिन इस एथलीट ने हार नहीं मानी और क्रिकेटर बनीं। महिला टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में ताजमिन ने 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अफ्रीकी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
कौन हैं ताजमिन ब्रिट्स
ताजमिन का जन्म 8 जनवरी 1991 को हुआ और इनकी पूरी फैमिली एथलीट है। मां टेनिस प्लेयर रहीं जबकि पिता और भाई रग्बी खेलते थे। 2007 में ताजमिन ने चेक रिपब्लिक में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जेवलिन थ्रोअर के बाद उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाया।
यह भी पढ़ें