सार

Ind vs Aus: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कहर बरपाया है। उन्होंने तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने गेंदबाजी से पानी पिलाया है।

 

Justin Langer on Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चेतावनी दी है। उन्होंने बुमराह को इस समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है। लैंगर ने बुमराह की तुलना महान गेंदबाज वसीम अकरम से की है। भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक तीन मैचों में घातक गेंदबाजी की है। पर्थ, एडीलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट मैं उन्होंने अब तक 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी भी शानदार है।

बाएं हाथ के अकरम हैं बुमराह

बुमराह की आक्रामक गेंदबाजी को देखते हुए जस्टिन लैंगर ने बल्लेबाजों को चेतावनी दी है। उन्होंने द नाइटली से बातचीत करते हुए कहा कि "मैं तेज गेंदबाज बुमराह को फेस नहीं कर सकता। वह वसीम अकरम जैसे घातक गेंदबाज हैं। मेरे लिए वह लेफ्ट हैंडर वसीम अकरम हैं। मेरे से जब भी कोई सवाल करता है कि अब तक आपको सबसे ज्यादा किस तेज गेंदबाज को फेस करने से डर लगता था, तो मैं उसे वसीम अकरम का उदाहरण देता हूं।"

 

 

वसीम अकरम से बुमराह की तुलना

लैंगर ने आगे बताया कि "जसप्रीत बुमराह के पास अच्छी खासी गाती है। वह हमेशा एक ही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं, जो एक महान गेंदबाज की काबिलियत को दर्शाता है। उनके पास सटीक बाउंसर गेंद भी उपलब्ध है। दोनों तरफ से वह गेंद को लहराने की काबिलियत रखते हैं। सच में उनका सीम पोजीशन लाजवाब है। यदि आप एक सीम पेशर हैं और आपकी गेंद उंगलियों से एकदम सही निकलती है। बुमराह के साथ ठीक ऐसा ही होता है। वह किसी भी परिस्थितियों में गेंद को स्विंग करने की क्षमता रखते हैं। वसीम अकरम ऐसा ही करते थे और उनका सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था।"

बेस्ट कंपटीटर हैं जसप्रीत बुमराह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कि "मैं जसप्रीत बुमराह को फेस करना पसंद नहीं करता हूं। बुमराह एक बेस्ट कंपटीटर हैं, जिसके पास अच्छी गेंद है। सीरीज शुरू होने से पूर्व मैंने कहा था कि यदि वह पूरी तरह फिट है, तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वह यदि अनफिट रहता तो कंगारुओं के लिए सीरीज जीतना आसान हो जाता।"

यह भी पढ़ें-

बीच पर सारा के हॉटनेस ने बढाया इंटरनेट का पारा, देखें VIDEO

'जल्द लंदन शिफ्ट होंगे कोहली...', विराट के कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा!