IND vs AUS 5th T20I Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
India vs Australia, 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें और आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच में भी टॉस के मामले में भारत की किस्मत खराब निकली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी कि पहले बल्लेबाजी भारत की है। अब तक सीरीज के चार मुकाबले की बात की जाए, तो पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वहीं, बैक टू बैक दो मुकाबले भारत ने जीते और सीरीज में 2-1 ही बढ़त हासिल की। अब भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगी।
प्लेइंग 11 में हुई रिंकू सिंह की वापसी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह की वापसी हुई है। वहीं, उनकी जगह तिलक वर्मा को रेस्ट दिया गया है। तिलक वर्मा का आज जन्मदिन भी है, ऐसे मौके पर टीम जीत दर्ज कर उन्हें बर्थडे गिफ्ट देना चाहेगी।
और पढे़ं- इलेक्ट्रिशियन का बेटा बना टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, आज है करोड़ों का मालिक
क्या है बारिश के आसार
भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में आज बारिश खलल डाल सकती है। ब्रिस्बेन में शाम 6:00 बजे के बाद 50% तक बारिश की संभावना है। वहीं, रात में बारिश की संभावना 75% से ज्यादा है। अगर ये मैच बारिश के चलते रद्द होता है, तो भारतीय टीम ये सीरीज जीत जाएगी।
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 37 T20 इंटरनेशनल मैच हुए है, जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने केवल 12 मैच जीते हैं और तीन मैच बेनतीजा भी रहे। वहीं, गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच खेले है, जिसमें उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा और सातों मैच उसने जीते हैं। वहीं, भारत ने भी यहां एक मैच खेला है, लेकिन बारिश के चलते DLS नियम से इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
ये भी पढे़ं- गौतम गंभीर बने भारत के सबसे सफल T20 कोच, जानें उनकी कोचिंग में भारत का जीत का सफर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा।