सार
IND vs ENG: पुणे में 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यहां की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलती है, आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
Ind vs Eng Pune pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी, शुक्रवार को पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम की नजरें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर होंगी। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत होगी। पुणे में टॉस का भी बड़ा रोल रहने वाला है, क्योंकि यहां की पिच पर लगातार बदलाव देखने को मिलते हैं। आईए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं, कि यहां बल्लेबाजों को फायदा होगा या फिर गेंदबाज बाजी मार जाएंगे।
कैसा रहता है MCA स्टेडियम पर पिच का बर्ताव?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA), पुणे के मैदान पर पिच काले रंग की मिट्टी से बनी होती है। जहां पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक फायदा पहुंचता है। वहीं, पेसर्स के लिए थोड़ी चुनौती भरी होती है। लेकिन, पिछले 10 मुकाबलों में कुछ उल्टा हुआ है और तेज गेंदबाज को 80 विकेट, तो वहीं स्पिन को 43 विकेट मिले हैं। ऐसे में टीम इंडिया यहां अर्शदीप सिंह को शमी के साथ को प्लेइंग 11 में बैक कर सकती है।
पुणे में टॉस का होने वाला है बहुत बड़ा रोल
टॉस इस मैदान पर महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां पर शुरूआती झटके गेंदबाजों को टीम को मिलने जरूरी होते हैं, नहीं तो एक बार बल्लेबाज की आंख जम जाए, तो इस विकेट पर वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। यही वजह है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 75 है। वहीं, पहले बैटिंग वाली टीमें 25 प्रतिशत मुकाबले जीतती है। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेंगे, वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेंगे।
पुणे के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
पुणे में भारतीय टीम ने कुल 4 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और 2 हारे हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 1 मैच खेला है जिसमें हार मिली है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 180 से अधिक रन बनाने में सफल होती है, तो चेस करना मुश्किल हो सकता है।
पुणे T20i में भारत की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी