इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं ये 5 भारतीय
Team India England Tour: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इसी बीच आईए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

भारत का इंग्लैंड दौरा...
टीम इंडिया को जून और जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय दल आईपीएल खत्म होते ही रवाना हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे। पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा और इसका आखिरी मैच 31 जुलाई होगा।
5 खिलाडियों पर नजर
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में एक कठिन परीक्षा होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में मिली BGT ट्रॉफी में हार को खिलाड़ी भूल चुके हैं और अब नई शुरुआत करना चाहेंगे। ऐसे में इस दौरे पर 5 खिलाडियों के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। ये टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
1. शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। भले ही उनका बल्ला विदेशों में नहीं चला है, लेकिन उनके पास टेक्नीक और क्लास लाजवाब है। ऐसे में नंबर 3 पर एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। गिल का हालिया फॉर्म भी अच्छा रहा है। आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। उनका शॉट भी देख ऐसा नहीं लगता कि जल्दबाजी में हैं। उन्होंने 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक आया है।
2. विराट कोहली
विराट कोहली हमेशा से भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी उम्मीद रहे हैं। वो केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में जाकर भी रन बनाना जानते हैं। किंग कोहली ने अब तक 123 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 30 से सेंचुरी भी आई है। विराट का हालिया फॉर्म भी लाजवाब है। ऐसे में उनका बल्ला इंग्लैंड की धरती पर भी गरज सकता है, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा।
3. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया में काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना चुके यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। अंग्रेजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तब जयसवाल का बल्ला जमकर गरजा था और शतक भी जड़ा। उन्होंने जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाज को भी अच्छी खासी पिटाई की थी। ऐसे में एक बार फिर से इस युवा पर सबकी नजरें होंगी।
4. प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम के राइजिंग स्टार प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। वहां की पिच पर तेज गेंदबाजों ने काफी ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में कृष्णा एक ऊंचे कद के गेंदबाज होने के बावजूद अच्छा लाभ उठा सकते हैं। उनकी गेंद में धार है और गति के साथ स्विंग कराना जानते हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। अब तक वो 20 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। इनका दौरे पर जाना लगभग तय है।
5. जसप्रीत बुमराह
वर्तमान में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह हमेशा टीम इंडिया की बहुत बड़ी उम्मीद रहते हैं। इनके बिना भारतीय टीम एकदम अधूरी लगती है। हालांकि, उनकी फिटनेस के आधार पर कह पाना मुश्किल है, कि वो सभी 5 टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन, वह जितने भी मैच खेलेंगे भारत के लिए गेम चेंजर बनेंगे। इंग्लैंड की धरती पर उनकी गेंद आग की तरह बल्लेबाजों के बल्ले तक जाएगी। ऐसे में वह अंग्रेजों के सिरदर्द बन सकते हैं।